60 छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों ने नशामुक्ति की डिजिटल शपथ ली
ढांड, 25 जून । चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, ढांड-डडवाना, कैथल में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा 12 से 26 जून के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ई-प्रतिज्ञा से हुई, जिसमें महाविद्यालय की लगभग 160 छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों ने नशामुक्ति की डिजिटल शपथ ली। इसके उपरांत एक
जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने नशा छोड़ो-जीवन जोड़ो जैसे नारे लगाकर जनजागरूकता फैलाने का कार्य किया। इसके अतिरिक्त, महाविद्यालय परिसर में सामूहिक प्रतिज्ञा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं ने नशा उन्मूलन का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा ने छात्राओं को
संबोधित करते हुए कहा आज का युवा यदि नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहे तो देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। हमें स्वयं नशे से दूर रहकर समाज में इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलानी चाहिए। महाविद्यालय की छात्राएं इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं, जो अत्यंत सराहनीय है। कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों व आमजन में नशे के विरुद्ध चेतना जाग्रत करना और उन्हें ई-प्रतिज्ञा के माध्यम से सकारात्मक पहल की ओर प्रेरित करना रहा।

