Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeचंडीगढ़हरियाणा में 'दयालु' योजना के तहत लाभार्थियों को 76 करोड़ रुपये अंतरित...

हरियाणा में ‘दयालु’ योजना के तहत लाभार्थियों को 76 करोड़ रुपये अंतरित किए गए: मुख्यमंत्री सैनी

चंडीगढ़, 16 अगस्त । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को कहा कि
राज्य की दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु) के तहत 2,020 परिवारों को
76 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।

सैनी ने कहा, ”आज हमने 2,020 परिवारों के बैंक खातों में 76 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता अंतरित की है।”
उन्होंने कहा कि अप्रैल 2023 में इस योजना की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद से राज्य सरकार ने
36,651 परिवारों को 1,380 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार के किसी सदस्य की अगर
मृत्यु हो जाती है या वह स्थायी रूप (हमेशा के लिए) दिव्यांग हो जाता है तो उसे पांच लाख रुपये
तक की वित्तीय सहायता दी जाती है।
सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 अगस्त को दो प्रमुख राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन
करेंगे, जिससे सोनीपत और बहादुरगढ़ के लिए सड़क संपर्क मजबूत होगा।

सैनी ने कहा कि मोदी करीब 11 हजार करोड़ रुपये लागत की छह सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन
करेंगे, जिनमें से दो सड़कें हरियाणा से जुड़ी हैं।
लगभग 2,000 करोड़ रुपये की लागत वाली ये दोनों परियोजनाएं ‘अर्बन एक्सटेंशन रोड-2’ पहल का
हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) को यातायात बाधित समस्या और
सड़क संपर्क की चुनौतियों से मुक्त करेंगी।

सैनी ने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र को हरियाणा के औद्योगिक समूहों से
जोड़ने वाली महत्वपूर्ण चार-लेन संपर्क सड़कों के रूप में काम करेंगी।
उन्होंने कहा कि पैकेज-4 में 1,490 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 29.6 किलोमीटर लंबी सड़क

सोनीपत को सीधा सड़क संपर्क प्रदान करेगी और राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-44 पर भारी भीड़ से राहत दिलाएगी।
सैनी ने कहा कि यह सड़क बवाना औद्योगिक क्षेत्र को सीधे एनएच-352ए (जींद-गोहाना रोड) से जोड़ेगी।
उन्होंने बताया कि पैकेज-5 में 487 करोड़ रुपये की लागत से 7.3 किलोमीटर लंबा खंड दिल्ली के
दिचाओं कलां को सीधे बहादुरगढ़ और केएमपी एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा।

सैनी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी सातवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
और कहा कि उन्होंने राजनीति के मायने बदल दिए।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा कि लंबे समय तक विपक्ष में रहने के बावजूद वाजपेयी
ने राजनीति की मर्यादा बनाए रखी।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सैनी ने कांग्रेस सदस्यों से वाजपेयी की जीवनी पढ़ने और उनसे कुछ
सीख लेने की बात कही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments