कैथल। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व विधायक लीलाराम के निवास स्थान पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं को बताया कि भाजपा सरकार जनता हितैषी कार्यों के लिए दिन रात प्रयासरत है। आने वाले दिनों में हरियाणा वासियों को अनेक बड़ी सौगातें देखने को मिलेंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि कैथल जिले में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं है। दिल खोलकर के लोगों के काम करवाने के लिए सार्वजनिक कार्यों के लिए करोड़ों रुपये के काम जिले में चले हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना पर्ची और बिना खर्ची के सरकारी नौकरी देकर के एक मिसाल कायम की है क्योंकि पूर्व की सरकारों में पैसों में नौकरियां बांटी जाती थी जबकि भाजपा सरकार आने के बाद युवाओं में एक खुशी की लहर है कि अगर पढ़ाई करेंगे तो ही नौकरी लगेंगे और इसलिए बच्चे कोचिंग सेंटरों में जाकर के अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर हरियाणा वासी को उसका अधिकार मिले और मेरे हरियाणा का कोई भी व्यक्ति अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए। इस पर सरकार दिन रात काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा में छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को कि भी मान सम्मान दिया जाता है और इन्हीं कार्यकर्ताओं के दम पर ही भारतीय जनता पार्टी ने देश और प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाने का काम किया है। नायब सैनी ने बताया कि आने वाले दिनों में काम करने वाले मेहनती कार्यकर्ताओं को सरकार में उचित पदों से नवाजा जाएगा ताकि वो जिम्मेवारी के साथ लोगों तक सरकार की नीतियों को पहुंचाए।

