Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeतकनीकमोबाइल को करना है टीवी से कनेक्ट तो अपनाएं ये तरीके

मोबाइल को करना है टीवी से कनेक्ट तो अपनाएं ये तरीके

टेक्नोलॉजी के तेजी होते विस्तार के कारण अब मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करना काफी आसान हो
गया है। मोबाइल में अधिकतर लोग विडियो या फोटोज शेयर करते हैं या कुछ दूसरे काम के लिए भी
टीवी से जोड़ना चाहते हैं। मोबाइल की छोटी स्क्रीन की जगह टीवी की बड़ी स्क्रीन पर फोटोज या
विडियोज देखने का अलग ही अनुभव होता है।

स्मार्टफोन की तरह ही आजकल बाजार में कई ऐसे स्मार्ट टीवी है जिन्हे स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जा
सकता है। इसके लिए आपको किसी खास तकनीक की जरूरत नहीं है। आप टीवी को वायर के साथ
या बिना वायर के भी मोबाइल के साथ लिंक कर सकते हैं।

केबल के जरिए करें कनेक्ट
-अधिकतर स्मार्ट टीवी में एचडीएमआई का पोर्ट दिया होता है आप माइक्रो एचडीएमआई या माइक्रो
यूएसबी केबल के जरिए टीवी को फोन से कनेक्ट कर सकते हैं।
-अगर आप ऐप्पल आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐप्पल के डिजिटल एवी एडाप्टर का प्रयोग कर

सकते हैं। यह आपको मोबाइल को टीवी के एचडीएमआई पोर्ट से जोड़ देगा।
-टीवी को वायर के जरिए मोबाइल से जोड़ने के लिए आपको किसी पासवर्ड या वाईफाई कनेक्शन की
जरूरत नहीं पड़ेगी। ध्यान रखें की कई वाईफाई केबल 15 फीट या इससे भी छोटी होती हैं लेकिन
बाजार में लंबी एचडीएमआई केबल भी उपलब्ध है आप अपनी सहूलियत के हिसाब से केबल का
चुनाव करें।

बिना केबल के कनेक्ट करें
-बाजार में कई ऐसे गैजेट्स उपलब्ध हैं जो आपके टीवी को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। गूगल
क्रोमकास्ट ऐसी ही डिवाइस है। यह ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध है और 1000-1500 रुपए में
आसानी से मिल जाता है।
-ध्यान रखें कि आप ऐप्पल टीवी, ऐमजॉन फायर टीवी या ऐप्पल टीवी में कन्फ्यूज न हों। क्रोमकास्ट

डोंगल अपने आप कुछ नहीं करेगा। यह केवल आपके मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करेगा। आप जो
भी मोबाइल में करेंगे वो टीवी में दिखेगा।
-क्रोमकास्ट का इस्तेमाल आईओएस डिवाइस के लिए भी किया जा सकता है।
-क्रोमकास्ट के अलावा आप रोकू 2, मिराकास्ट विडियो एडाप्टर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इसके
अलावा भी कई विकल्प बाजार में मौजूद हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments