Sunday, August 10, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeसेहतरखें अपनी कैलोरी पर नजर

रखें अपनी कैलोरी पर नजर

हम भोजन के रूप में जो कुछ ग्रहण करते हैं, उससे हमारे शरीर को कैलोरी प्राप्त होती है। जब शरीर
को आवश्यकता से अधिक कैलोरी प्राप्त होती है, तब व्यक्ति मोटापे का शिकार होने लगता है।

मोटापा हमारे स्वास्थ्य और सौंदर्य दोनों का शत्रु है। मोटापे से ग्रसित व्यक्ति अनेकों रोगों का शिकार
हो जाता है। उसे अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मोटापे से ग्रसित प्रत्येक व्यक्ति चाहे

वह स्त्री हो या पुरुष, छुटकारा पाना चाहता है परन्तु चाहकर भी उसे मोटापे से मुक्ति नहीं मिल
पाती, लेकिन मोटापे से मुक्ति पाना मुश्किल नहीं है। खान-पान और रहन-सहन में सावधानी बरतकर
वजन को घटाया जा सकता है। मोटापे को बढ़ाने वाले तथ्यों को समझ कर उनका अनुसरण किया

जाये तो मोटापे को आसानी से अलविदा कहा जा सकता है। मोटापे से परेशान लोग इससे मुक्ति
पाने के लिए हर संभव उपाय करने के लिए तैयार रहते हैं। इसी का परिणाम है कि आजकल प्रत्येक
छोटी-बड़ी जगहों पर जिम और स्लिमिंग सेंटर खुले हुए हैं। स्लिम एवं ट्रिम होने के लिए लोग इन

जिम व स्लिमिंग सेंटरों में जाकर वजन घटाने के लिए कोर्स करते हैं, उन्हें लाभ मिलता भी दिखाई
देता है, लेकिन यह लाभ स्थायी नहीं होता। कोर्स समाप्त होने के कुछ ही महीने बाद व्यक्ति का
वजन पहले जैसा या उससे भी ज्यादा हो जाता है।

वजन घटाने के लिए जरूरी है कि हमारे दैनिक आहार में वैसे आहार शामिल किये जायें जिनसे शरीर
को कम कैलोरी मिले। इसके लिए यह जानना जरूरी है कि किस चीज में कितनी कैलोरी होती है।
फिर हम आसानी से जान सकते हैं कि हम जो आहार ग्रहण कर रहे हैं उससे हमारे शरीर को कितनी

कैलोरी प्राप्त होगी। फिर आहार को नियंत्रित करके वजन बढ़ने को रोका जा सकता है या वजन को
घटाया जा सकता है। दिन लोगों का आधा समय कम्प्यूटर के आगे, टी.वी. के सामने या कार
चटलान में बीतता है या फिर जिनके पास व्यायाम करने का समय या साधन नहीं हैं, उन्हें लगभग

1200-1400 कैलोरी की जरूरत होती है। दूसरी ओर कठोर शारीरिक श्रम करने वाले लोगों का 3000
के लगभग तथा किशोरों को 200-2500 के करीब कैलोरीज की जरूरत होती है। यहां विचारणीय है
कि आहार का कैलोरी काउंट कैसे किया जाये, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का खान-पान एक-दूसरे से

भिन्न होता है। कोई चावल खाता है तो कोई रोटी। किसी को मीठा चीजें पसन्द हैं तो किसी को
नमकीन। चिकित्सा विज्ञान में कैलोरी की गणना करने के उद्देश्य से आहार को सात स्तर पर
विभाजित किया गया है-कार्भोहाइड्रेट्स प्रोटीन, वसा (फैट), खनिज पदार्थ, विटामिन, रेशा तथा पानी

आदि। विटामिन, रेशा तथा पानी में कैलोरी नहीं होती, लेकिन एक ग्राम कार्बोहाइड्रेट्स में 4 कैलोरीज,
एक ग्राम वसा में 9 कैलोरीज होते हैं यानी सबसे ज्यादा कैलोरी वसा में होती हैं, 100 ग्राम फल में
लगभग 50 कैलोरी होती हैं, लेकिन केला, चीकू, आम, अंगूर आदि मीठे वलों में 100 ग्राम में 100

कैलोरी होती हैं। 100 ग्राम सब्जी में 20 कैलोरी होती हैं, लेकिन आलू व शकरकंदी में कैलोरी की
मात्रा 100 केलोरीज (100 ग्राम में) होती हैं। कार्बोहाइड्रेट्स दो प्रकार के होते हैं-सिंपल और
काम्पलेक्स। (सभी अनाज चावल, गेहूं, बाजरा आदि) कम्पलेक्स कार्बोहाइड्रेट्स हैं जो आसानी से नहीं
पचते। अन्य सभी मीठी वस्तुएं-फल, चीनी, शीतल पेय आदि, सिम्पल कार्बोहाइड्रेट्स हैं। पाचन जीभ

पर ही शुरू हो जाता है। प्रोटीन दालों में तथा वसा घी व मक्खन में प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं। एक
चपाती में 100 कैलोरीज तथा 1 कटोरी दाल में 150 कैलोरीज होती हैं। 100 ग्राम सूखे फल, मेवा
काजू बादाम में 700 कैलोरीज होती हैं। एक गुलाबजामुन में करीब 350 कैलोरीज होती हैं। 300

एमएल शीतल पेय में कैलोरीज की मात्रा 200 होती है।
कैलोरीज इसतरह कम करें:- हम प्रतिदिन जो आहार ग्रहण करते हैं, उसको तैयार करते समय थोड़ी
सी सावधानी बरतें तो उसकी कैलोरीज को आसानी से कम किया जा सकता है, जैसे रोटी के लिए

आटा गूंथते समय उसमें चोकर मिला देने से रोटी की कैलोरी कम हो जायेगी, क्योंकि चोकर मेंफाइबर होता है। चावल में ज्यादा सब्जियां डालकर चावल की कैलोरीज को तथा दाल को पतला
बनाकर दाल की कैलोरीज को कम किया जा सकता है। मीठी चीजों में कैलीरोज की मात्रा अधिक
होती है इसलिए मीठी चीजों का सेवन कम से कम करना चाहिए या उन मीठे व्यंजनों को खाना

चाहिए जिनमें घी न हो। गुलाब जामुन की जगह पेठा खाना हितकर है। फलों का सेवन करें, लेकिन
आम, केला चीकू आदि फल ज्यादा न खाएं, क्योंकि इन फलों में कैलोरी अधिक होती हैं। आलू की
सब्जी कम से कम खानी चाहिए, क्योंकि आलू में भी कैलोरी अधिक होती हैं। प्रत्येक व्यक्ति को

अपने शरीर के अनुसार ही खाना चाहिए, क्योंकि सभी व्यक्तियों का मेटाबालिज्म रेट एक समान नहीं
होता। कोई थोड़ा ज्यादा खा लें तो मोटे हो जाते हैं तो कई बहुत ज्यादा खाकर भी मोटे नहीं हो पाते।
मोटापे से बचने के लिए आहार नियंत्रण के साथ नियमित रूपसे व्यायाम भी करते रहना चाहिए।
यदि आहार नियंत्रण तथा नियमित व्यायाम के बाद भी वजन बढ़ रहा हो तो किसी

एंडोक्राइनोलाजिस्ट से मिलकर अपने थायराइड की जांच करानी चाहिए, क्योंकि इस ग्रंथि के कार्य में
असंतुलन के कारण भी वजन बढ़ने लगता है। यदि आप अपने आहार पर नजर रखेंगे तो निश्चित ही
आपका वजन नियंत्रित रहेगा और आप मोटापे का शिकार नहीं होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments