Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeस्पोर्ट्सदूसरा टेस्ट : बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, श्रीलंका के लिए...

दूसरा टेस्ट : बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, श्रीलंका के लिए पहला मैच खेलेंगे सोनलदिनुषा

कोलंबो / नई दिल्ली, 25 जून । श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी
है। कोलंबो में बुधवार को टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। यह
मुकाबला कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है।

श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों को शामिल किया है । कप्तान
धनंजय डी सिल्वा ने पुष्टि की है कि वह खुद नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। ऑलराउंडर
सोनल दिनुषा को कुसल मेंडिस से टेस्ट कैप मिली है, जो वह नंबर 6 पर डेब्यू करने के लिए तैयार

हैं। सोनल का यह पहला इंटरनेशनल मैच है।
वहीं, बांग्लादेश ने जकर अली की जगह मेहदी हसन को मौका दिया है। हसन महमूद चोटिल होने के
चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉले में खेला गया पहला टेस्ट मैच
ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। ऐसे में दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का यह मैच निर्णायक होगा।

दोनों देशों के बीच टेस्ट रिकॉर्ड को देखें, तो अब तक कुल 27 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें श्रीलंका का
पलड़ा हावी रहा है। श्रीलंका ने अब तक 20 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि बांग्लादेश सिर्फ एक ही
टेस्ट जीत सका है। इनके अलावा छह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।

पहले टेस्ट की बात करें, तो बांग्लादेश की ओर से नजमुल शांतो और मुशफिकुर रहीम ने शतकीय
पारी खेली, जिसके दम पर बांग्लादेश ने पहली पारी में 495 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने
485 रन जड़े।

पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश के पास 10 रन की लीड थी। इस टीम ने 285/6 के स्कोर पर
दूसरी पारी घोषित की, लेकिन मैच के अंत तक श्रीलंका टीम के चार ही विकेट गिर सके। मुकाबला
ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन-

श्रीलंका: पथुम निसांका, लाहिरू उदारा,दिनेश चंडीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस,
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सोनल दिनुषा, थारिन्दु रथनायके, प्रभात जयसूर्या, विश्व फर्नांडो, असिथा
फर्नांडो
बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, इनामुल हक, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मुशफिकुर
रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, नईम हसन,तैजुल इस्लाम, नाहिद राणा,
एबादोत हुसैन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments