Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeस्पोर्ट्सश्रीलंका ने बंगलादेश को पारी और 78 रनों से हराया

श्रीलंका ने बंगलादेश को पारी और 78 रनों से हराया

कोलंबो, 28 जून । प्रभात जयसूर्या (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका
ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को बंगलादेश को पारी और 78 रनों से हराकर दो मैचों की
सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है।

आज यहां एसएससी ग्राउंड पर बंगलादेश ने छह विकेट पर 117 रन से आगे खेलना शुरू किया और
उस समय वह श्रीलंका के दूसरी पारी में बनाये गये स्कोर से 94 रनों से पीछे थी। आज के दिन का
पहला शिकार जयसूर्या ने लिटन कुमार दास (14) को विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट

कराकर की। इसके बाद जयसूर्या ने नईम हसन (पांच) को विकेटकीपर के हाथों स्टंप करा दिया। कंधे
में दर्द के कारण तीसरे दिन मैदान से बाहर रहने के बाद विकेटकीपर मेंडिस ने स्टंप के पीछे सहायक
भूमिका निभाई। तैजुल इस्लाम (छह) और इबादत हुसैन (छह) रन बनाकर आउट हुये। बंगलादेश ने
सुबह के सत्र में मात्र 16 रन जोड़कर अपने चार विकेट गवां दिये। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बंगलादेश की

पूरी टीम 44.2 ओवर में 133 रन पर ढ़ेर कर मुकाबला पारी और 78 रनों से जीत लिया। इस जीत
ने टेस्ट इतिहास में बंगलादेश पर श्रीलंका की नौवीं पारी की जीत दर्ज की और उन्हें विश्व टेस्ट
चैम्पियनशिप के बहुमूल्य अंक दिलाए। इसी के साथ श्रीलंका ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दूसरी पारी में 56
रन देकर पांच विकेट झटके। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 12वीं बार पांच विकेट लेने का कारनाम किया
है। धनंजय डिसिल्वा और थरिंडु रत्नायके ने दो-दो विकेट लिये। श्रीलंका की एक और बड़ी उपलब्धि

यह रही कि उसने दूसरी पारी में कोई भी अतिरिक्त नहीं दिया। श्रीलंका ने पहली पारी में पथुम
निसांका 158 की शतकीय, दिनेश चांदीमल 93, कुसल मेंडिस 84 रनों की अर्द्धशतकीय पारियों की
बदौलत 458 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद बंगलादेश की टीम अपनी पहली पारी में 247
रन तथा दूसरी पारी में 133 रन पर सिमट गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments