Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeस्पोर्ट्सइंग्लैंड की महिला टीम ने भारत को पांच रनों से हराया

इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत को पांच रनों से हराया

द ओवल, 05 जुलाई (वेब वार्ता)। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने भारत को तीसरे टी20 में
रोमांचक मुकाबले में हराकर पांच मैचों की सीरीज में जबरदस्त वापसी की। लंदन के केनिंग्टन ओवल
में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और नौ विकेट पर
171 रन बनाए।इसके जवाब में भारत एक समय अच्छी स्थिति में दिख रहा था। स्मृति मंधाना (56)

और शेफाली वर्मा (47) ने कई जीवनदान का फायदा उठाकर पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े,
लेकिन इसके बाद भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। इंग्लैंड ने भारत को 20 ओवर में पांच विकेट
पर 166 रन पर रोक दिया। हालांकि, भारतीय टीम सीरीज में अब भी 2-1 से आगे है। सीरीज का

चौथा मुकाबला नौ जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ट ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।
इंग्लैंड के लिए सोफिया डंकले (75) और डैनी व्याट-हॉज (66) ने पहले विकेट के लिए 137 रन की
साझेदारी करके उसे शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन इंग्लैंड ने 25 गेंदों में 31 रन के अंदर नौ विकेट
गंवा दिए और इस तरह से आखिर में 171 रन ही बना सकी। डंकले ने 53 गेंदों की अपनी पारी में

सात चौके और एक छक्का लगाया जबकि व्याट-हॉज ने अपनी 42 गेंद की पारी में सात चौके और
तीन छक्के लगाए। दीप्ति शर्मा (3/27) ने 16वें ओवर में डंकले को आउट करके इस साझेदारी को
तोड़ा। अरुंधति रेड्डी (3/32) ने 17वें ओवर में एलिस कैप्सी (02), वायट-हॉज और एमी जोन्स (00)
को आउट करके इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। टैमी ब्यूमोंट (02) को राधा

यादव (1/15) ने बोल्ड किया। श्री चरनी (2/43) ने पैगे स्कोल्फील्ड (04) और वोंग (00) को जबकि
दीप्ति ने एक्लेस्टोन (10) और फाइलर (00) को आउट किया।
जवाब में भारत की बल्लेबाजी अंतिम क्षणों में लड़खड़ा गई। इंग्लैंड ने खराब फील्डिंग के बावजूद
भारत को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक दिया। लॉरेन फाइलर (2/30) ने 16वें ओवर में मंधाना को

आउट करके इंग्लैंड की जीत की नींव रखी। सोफी एक्लेस्टोन (1/24), लॉरेन बेल (1/37) और इस्सी
वोंग (1/36) ने एक-एक विकेट लिया। भारत को अंतिम गेंद पर छह रन की जरूरत थी। कप्तान
हरमनप्रीत कौर (23) बेल की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गई।
भारत की निगाहें इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टी20 सीरीज जीतने पर टिकी थीं। भारत ने पावरप्ले

में 61 रन बनाए। शेफाली ने 25 गेंदों पर 47 रन की पारी में सात चौके लगाए, लेकिन नौवें ओवर
में एक्लेस्टोन की गेंद पर आउट हो गईं। मंधाना ने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन
उनके लगातार छह डॉट गेंदें खेलने के बाद फाइलर की गेंद पर आउट होने से इंग्लैंड की उम्मीद
जगी। जेमिमा रोड्रिग्स (20) को भी फाइलर ने आउट किया जबकि रिचा घोष बड़ा शॉट खेलने की
कोशिश में वोंग की गेंद पर कैच आउट हो गईं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments