Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeस्पोर्ट्सऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया और सीरीज में बनाई...

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया और सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

बासटेयर, 26 जुलाई । टिम डेविड के तूफानी शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर पार्क
में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने
पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 16.1 ओवरों में ही

इस विशाल टारगेट को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों
की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में टिम डेविड के शतक का अहम रोल रहा। उन्होंने 37 गेंदों पर शतक
जमाया जो किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा टी20 इंटरनेशल में जमाया गया सबसे तेज शतक है।
उनसे पहले ये रिकॉर्ड जोस इंग्लिस के नाम था जिन्होंने 43 गेंदों पर स्कॉटलैंड के खिलाफ शतक

जमाया था। डेविड ने अपन पारी में 37 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और 11 छक्के मारे।
वह 102 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ मिचेल ओवन भी 36 रन बनाकर नाबाद रहे।
डेविड के शतक ने वेस्टइंडीज के कप्तान शै होप के शतक पर पानी फेर दिया। मेजबान टीम के

कप्तान ने 57 गेंदों पर आठ चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी।
उनके अलावा ब्रेंडन किंग ने वेस्टइंडीज के लिए 36 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्कों की मदद से
62 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने ओपनिंग की और पहले विकेट के लिए 125 रन जोड़े। किंग

पहले आउट हुए। उनके बाद शिमरॉन हेटमायर (9), शेरफेन रदफोर्ड ( 12), रोवमैन पावेल (9) जल्दी-
जल्दी आउट हो गए। हालांकि होप के दम पर टीम ने मजबूत स्कोर बनाया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाई।

मैक्सवेल सात गेंदों पर तूफानी रफ्तार से 20 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लिस ने 15 रनों का
योगदान दिया। दूसरे सलामी बल्लेबाज मार्श को जेसन होल्डर ने अपना शिकार बनाया। कैमरन ग्रीन
11 रन ही बना सके। इनके बाद डेविड और ओवन ने टीम का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और
टीम को जीत दिलाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments