Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeस्पोर्ट्सन्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को पहले टेस्ट में नौ विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को पहले टेस्ट में नौ विकेट से हराया

बुलावायो, 02 अगस्त । दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे
को तीसरे ही दिन 9 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड की जीत में तेज गेंदबाज
मैट हेनरी की अहम भूमिका रही, जिन्होंने मैच में कुल 9 विकेट लिए। न्यूजीलैंड को इस मैच को

जीतने के लिए चौथी पारी में सिर्फ 8 रन बनाने थे। डेवन कोनवे का विकेट खोकर कीवी टीम ने यह
लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच 9 विकेट से अपने नाम किया। इससे पहले जिम्बाब्वे की दूसरी
पारी 165 रन पर सिमट गई थी। सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। विकेटकीपर

बल्लेबाज त्सिगा ने 27, कप्तान क्रेग इरविन ने 22 और ब्रायन बेनेट ने 18 रन की पारी खेली। वहीं,
ब्लेसिंग मुजरबानी ने दसवें नंबर पर आकर 19 रन बनाए। मैट हेनरी ने 3, विल ओ रूर्क ने 3
जबकि मिशेल सेंटनर ने 4 विकेट लिए। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 307 रन बनाकर जिम्बाब्वे पर

158 रन की बड़ी लीड ली थी। कीवी टीम के डेवन कोनवे ने 88 और डेरिल मिचेल ने 80 रन की
पारी खेली। विल यंग ने 41 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे की पहली पारी 149 पर सिमट गई थी। मैट
हेनरी ने 6 जबकि नाथन स्मिथ ने 3 विकेट लिए। मैच में 9 विकेट लेने वाले मैट हेनरी को ‘प्लेयर

ऑफ द मैच’ चुना गया। बता दें कि यह सीरीज मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है।
जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट 7 जुलाई को शुरू हो रहा है। दूसरे टेस्ट के लिए ब्रेंडन
टेलर जिम्बाब्वे टीम में शामिल किया गया है। 39 साल के टेलर भ्रष्टाचार रोधी और डोपिंग रोधी

नियमों के उल्लंघन के कारण लगाए गए साढ़े तीन साल के निलंबन को पूरा करने के बाद जिम्बाब्वे
टेस्ट टीम में वापस लौट रहे हैं। वह जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी को मजबूती देंगे। उन्होंने 34 टेस्ट में 6
शतक की मदद से 2,320 रन बनाए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments