Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeस्पोर्ट्ससिराज और कृष्णा ने इंग्लैंड को 247 पर रोका

सिराज और कृष्णा ने इंग्लैंड को 247 पर रोका

लंदन, 02 अगस्त (वेब वार्ता)। भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा
है। भारतीय टीम ने गजब की गेंदबाजी से वापसी की और इंग्लैंड को 247 रन पर ऑल आउट कर

दिया। इंग्लैंड के पास सिर्फ 23 रन की ही लीड है। बता दें कि भारत ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी
करते हुए 224 रन बनाए थे। टीम इंडिया के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 4-4
विकेट लिए। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 64 रन जैक क्राउली ने बनाए। आकाश दीप को भी 1 विकेट

बेन डकेट का मिला। हैरी ब्रूक ने भी अच्छी बैटिंग की और 53 रन की पारी खेली। लेकिन, वह
टैलेंडर्स के साथ ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाए।
चाय से पहले कुछ ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शुक्रवार को दूसरे दिन दोपहर के सत्र में आठ ओवरों के शानदार
स्पैल में तीन विकेट चटकाकर भारत को वापसी कराई जिससे चाय तक इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट
पर 215 रन हो गया था। क्रिस वोक्स कंधे की चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे सत्र में तीन-तीन विकेट झटके। इंग्लैंड ने मुख्य बल्लेबाज जो
रूट (29 रन), जैक क्रॉली (64 रन), कार्यवाहक कप्तान ओली पोप (22 रन) और जैकब बेथेल (छह
रन) के विकेट गंवा दिए।
रूट और कृष्णा के बीच हुई तीखी नोकझोंक

रूट और कृष्णा के बीच इस दौरान तीखी नोकझोंक भी हुई। शुरुआती सत्र में इंग्लैंड के सलामी
बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन जुटाए। लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने ब्रेक
के बाद लेंथ हासिल करते हुए वापसी की। कृष्णा की गेंद पर क्रॉली ने पुल शॉट लगाने में गलती की

और मिडविकेट पर कैच आउट हो गए। पिच से तेज गेंदबाजों को लगातार मदद मिल रही है। सिराज
ने पोप और रूट को एलबीडब्ल्यू आउट किया। फिर एक इनस्विंग यॉर्कर से बेथेल को भी एलबीडब्ल्यू
आउट किया। सिराज लगातार कोशिश करते रहे और उन्हें इसका फल भी मिला। एक बार फिर

उन्होंने दिखाया कि वे कार्यभार प्रबंधन में विश्वास नहीं रखते। कृष्णा भी प्रभावशाली रहे। उन्होंने
चाय सत्र के अंतिम ओवर में जैमी स्मिथ और जैमी ओवरटन के विकेट झटके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments