Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeस्पोर्ट्सतीसरे दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य...

तीसरे दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा

‘डिफेंस मत करना, गेंद मिले तो मार देना’, आकाश दीप को बल्लेबाजी कोच से मिली थी सलाह

नई दिल्ली, 03 अगस्त (वेब वार्ता)। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम
मैच केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। मैच में तीन दिन का खेल हो चुका है। तीसरे दिन भारतीय
टीम ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में इंग्लैंड ने स्टम्प्स तक 01 विकेट

पर 50 रन बना लिए हैं। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन और चाहिए जबकि भारत को 9
विकेट की दरकार है। इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने शानदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीता।
तीसरे दिन भारतीय टीम के लिए नाइटवॉचमैन के तौर पर खेलने गए आकाश दीप ने शानदार

अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने तीसरे दिन सुबह के सेशन में करीब दो घंटे तक बल्लेबाजी की और 12
चौकों की मदद से 66 रन बनाए। आकाश की इस शानदार बल्लेबाजी के लिए कोच सितांशु कोटक से
क्या सलाह मिली थी, इसका राज भी खुल गया है।

आकाशदीप को लेकर बीसीसीआई ने रविवार को एक वीडियो जारी किया है, जिसमें भारतीय टीम के
बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने बताया कि जब वो होटल में मुझे लिफ्ट में मिला तो मैंने कहा कि
आकाश अगर तुझे गेंद पाले में मिले तो मार देना। डिफेंस नहीं करना, क्योंकि पिछली दो बार से तुम
डिफेंस के चक्कर में आउट हो रहे हो।

वीडियो में कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हमने उसे केवल एक चीज बोली थी कि जो गेंद रडार में
हो तो रन बनाने को देखना। गिल ने वीडियो के अंत में कहा कि उसके 66 रन हमारे शतक से कम
नहीं है। वीडियो में आकाशदीप ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि अर्धशतक तो मेरे लिए
महत्वपूर्ण है ही, लेकिन उससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि मैंने दो घंटे सुबह के सेशन बल्लेबाजी की।

आकाश ने कहा कि मेरा माइंडसेट ऐसा था कि मुझे आउट नहीं होना। चाहे गेंद मेरे शरीर पर लगे, मुझे बस खेलना है।
रोमांचक मोड़ पर अंतिम टेस्ट : भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा अंतिम टेस्ट मैच रोमांचक
मोड़ पर है। भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है, जिसके जवाब में इंग्लैंड
ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 01 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को अभी जीत

के लिए 324 रन और चाहिए जबकि भारत को 9 विकेट की दरकार है। तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी
पारी में 13.5 ओवर का ही खेल हो सका। मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को पहला झटका देते हुए जैक
क्रॉली (14 रन) को चलता किया। बेन डकेट 48 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद हैं। पांच मैचों की इस
टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments