Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeस्पोर्ट्सपाकिस्तान की एशिया कप टीम में बाबर और रिजवान को नहीं मिली...

पाकिस्तान की एशिया कप टीम में बाबर और रिजवान को नहीं मिली जगह

लाहौर, 17 अगस्त । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने यूएई में होने वाली आगामी
ट्रॉई सीरीज और एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। सलमान आगा टीम
के कप्तान रहेंगे, वहीं नए हेड कोच माइक हेसन के राज में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को

इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भी नजरअंदाज किया गया है। बता दें, पाकिस्तान यूएई और
अफगानिस्तान के खिलाफ 29 अगस्त से ट्राई सीरीज खेलेगा, इसके बाद यह सभी टीमें 9 सितंबर से
शुरू होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेंगी।

पाकिस्तान के टी20 स्क्वॉड में बाबर और रिजवान की अनदेखी जारी रही, लेकिन जिन वरिष्ठ
खिलाड़ियों को जगह मिली है उनमें तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ के साथ-साथ
फखर जमन और खुशदिल शाह जैसे भरोसेमंद खिलाड़ी शामिल हैं। स्टार विकेटकीपर मोहम्मद हारिस

ने भी अपनी जगह बरकरार रखी है। चयनकर्ताओं ने हसन नवाज, सलमान मिर्जा और सुफयान
मोकिम जैसे युवा नामों पर भी भरोसा जताया है।
31 वर्षीय सलमान मिर्ज़ा को भी बांग्लादेश में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद टीम में बरकरार रखा

गया है, जहां उन्होंने तीन मैचों में 5.21 की इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए थे। पाकिस्तान के
सीमित ओवरों के मुख्य कोच माइक हेसन ने टीम की घोषणा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमने
सलमान मिर्जा को बांग्लादेश में उनके प्रदर्शन के कारण टीम में बरकरार रखा है।” एशिया कप 2025

में पाकिस्तान को ग्रुप ‘ए’ में भारत, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है। पाकिस्तान अपने
अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ करेगा इसके बाद उन्हें भारत के खिलाफ
14 सितंबर को बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेलना है। हालांकि यह मैच होगा कि नहीं यह तो समय ही

बताएगा। दरअसल, पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को बहिष्कार कर सकता है।
पाकिस्तान की एशिया कप 2025 टीम : सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम
अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद

हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब,
सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मुकीम।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments