ढांड, 18 जून । जेब काटने के एक मामले की जांच थाना ढांड पुलिस के एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव मटरवा खेड़ी निवासी बीरबल सिंह उर्फ बीर को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव साकरा निवासी सुरेंद्र कुमार की शिकायत अनुसार 17 फरवरी को करीब शाम के 5 बजे वह अपनी बाइक पर
सवार होकर गांव साकरा की सीमा पर पहुंचा तो पीछे से मुंह ढककर बाइक पर सवार आए 2 लडक़े उसके कुर्ते की जेब काट कर ले गए। जिस दौरान उसके जेब में एक आईफोन व 26 हजार रुपये थे। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया। आरोपी इससे पूर्व किसी अन्य मामले में जिला करनाल जेल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए
न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी के कब्जे से 1650 रुपये बरामद किए गए हैं। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

