कैथल, 18 जून । अवैध शराब तस्करों पर एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टॉफ द्वारा एक आरोपी को 61 बोतल देशी शराब सहित काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टॉफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एचसी सुनील कुमार व एचसी लखविंद्र सिंह की टीम द्वारा सांयकालीन गश्त
दौरान एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत धनौरी सांघन रोड़ पर दबीश देकर संदिग्ध धनौरी निवासी राहुल को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में प्लास्टिक कट्टा से 72 अधधे व 100 पववे सहित कुल 61 बोतल देशी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

