स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
सभी संबंधित विभाग समय रहते करें तैयारियां पूरी
13 अगस्त को होगी फुल ड्रेस रिहर्सल
डीसी प्रीति ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कैथल 25 जुलाई। डीसी प्रीति ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हमारी आजादी का उत्सव है। इस अवसर पर आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह के आयोजन में अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि कार्यक्रम राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप हो। अभी से कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दें और अपने-अपने विभाग से जरूरी स्टाफ की ड्यूटियां लगा दें। जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाइन मैदान में होगा।
डीसी प्रीति शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहीं थीं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पर मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसके बाद परेड निरीक्षण होगा, फिर मुख्यातिथि का संबोधन होगा। इसके उपरांत मार्च पास्ट होगा, पीटी शो की भी प्रस्तुति होगी। देश भक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम थीम आधारित हों। ताकि इनके माध्यम से आमजन को संदेश दिया जा सके। इसके उपरांत मुख्यातिथि द्वारा बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। इससे पहले मुख्यातिथि द्वारा नगर के शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी।
डीसी प्रीति ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों को निर्देश जारी किए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यातिथि के लिए निरीक्षण जीप, राष्ट्रीय ध्वज तथा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध हों। पुलिस विभाग समारोह के लिए मार्च पास्ट की तैयारियां शुरू कर दें। मार्च पास्ट को लेकर पुलिस विभाग व शिक्षा विभाग तालमेल के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह स्थल पर पानी, बिजली, स्टेज, साफ-सफाई, शौचालय व अन्य सभी इंतजाम समय रहते पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन एडीसी की अध्यक्षता में एसडीएम, नगराधीश, डीईओ, डीआईपीआरओ की कमेटी द्वारा किया जाएगा।
बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि समारोह स्थल पर अग्निशमन केंद्र, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एंबुलेंस, फर्स्ट एड इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बिजली विभाग के अधिकारी बिजली की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करेंगे। जन स्वास्थ्य विभाग वीआईपी व पब्लिक शौचालयों के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करेंगे। विभिन्न चौक पर गेट लगाए जाएंगे। शहर के चौकों की सफाई व झंडे तथा शहीद स्मारकों की साफ-सफाई करने का जिम्मा नगर परिषद का रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस विभाग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगा। लोक निर्माण विभाग की इलेक्ट्रिक विंग कार्यक्रम में लाइट व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी। कार्यक्रम स्थल का लेवलिंग व साफ-सफाई की जिम्मेवारी भी लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता की रहेगी। कार्यक्रम स्थल व लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में रंगोली के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी की ड्यूटी रहेगी। बच्चों के लाने ले जाने के लिए रोडवेज विभाग द्वारा बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर एसडीएम अजय कुमार, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएसपी सुशील प्रकाश, डीएसपी गुरविंदर सिंह, डीआरओ चंद्रमोहन, डीआईओ दीपक खुराना आदि मौजूद रहे।

