Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलगिरदावरी व कृषि भूमि पंजीकरण का डाटा होगा अपलोड-पटवारियों व सहायकों को...

गिरदावरी व कृषि भूमि पंजीकरण का डाटा होगा अपलोड-पटवारियों व सहायकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण-गांव-गांव लगाएं जाएंगे जागरूकता शिविर : डीसी प्रीति

कैथल, 19 अगस्त। डीसी प्रीति ने कहा कि गिरदावरी व कृषि भूमि पंजीकरण का डाटा एप के माध्यम से अपलोड किया जाएगा। इसको लेकर रोहतक में मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण चल रहा है। इसके बाद जिला स्तर पर भी पटवारियों व सहायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला में हर गांव में कृषि विभाग व राजस्व विभाग के माध्यम से जागरूकता शिविरों का आयोजन होगा, जिसमें किसानों को डाटा अपलोड करने के संदर्भ में पूर्ण जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण होने के बाद शेडयूल जारी किया जाएगा। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इंतकाल व ततिमा संबंधी कार्य समय से पूरे हों।

डीसी प्रीति मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित वीडियो कांफ्रैंस हॉल में राजस्व विभाग व अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी।  इससे पहले अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राजस्व विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर  सभी उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। डीसी ने कहा

कि गिरदावरी व कृषि भूमि पंजीकरण का डाटा अपलोड करने का कार्य 15 नवंबर तक पूरा करने के लिए निर्धारित किया गया है। मुख्यालय द्वारा आर्म लाईसैंस से संबंधित वांछित जानकारी जल्द भिजवाना सुनिश्चित करें। इसमें कोई भी लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशन में जनगणना दो चरणों में करवाई जाएगी। पहला चरण अप्रैल 2026 से सितंबर 2026 तक पूरा किया जाएगा, जिसमें घरों की गिनती का कार्य किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

डीसी ने कहा कि मैपिंग और ततिमा अपडेट कार्य पैंडिंग हैं, रिपोर्ट अनुसार दो लाख 58 हजार 230 में से अभी तक एक लाख 84 हजार 803 का कार्य पूरा हुआ है, जिसमें 73 हजार 427 ततिमा अपडेट का कार्य लंबित है। जिला राजस्व अधिकारी इस कार्य को जल्द पूरा करवाएं। ततिमा अपडेट होने के बाद इस डाटा को हरसैक पर डाला जाएगा और इसके बाद इसे लाईव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मॉडर्न रेवन्यू रिकार्ड रूम में जो कार्य लंबित हैं, जल्द इस कार्य में तेजी

लाकर समय पर पूरा करें। लंबित इंतकाल के कार्य को मिशन मोड पर लेकर इसे जल्द पूरा करें। डीसी ने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि जिला प्रशासनिक खंड में कोई भी अयोग्य नक्शानवीस कार्य न कर रहा हो। जो नक्शानवीस कार्यरत हैं, वे योग्य हों, अधिकारी यह सुनिश्चित करें। कोई भी ऐसा व्यक्ति, जो नक्शा नवीस या ड््रॉफ्टसमैन का कार्य करता है, वह अपनी योग्यता पूरी करता हो। इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी चंद्र मोहन व डीआईओ दीपक खुराना आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments