कैथल, 21 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार लघु सचिवालय स्थित ईवीएम वेयरहाउस में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम की व्यवस्थाओं लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और फीडबैक लिया। डीसी प्रीति ने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को कहा कि ईवीएम वेयरहाउस की
साफ-सफाई व्यवस्था को निरंतर बनाए रखें, कहीं भी कोई भी लापरवाही न बरती जाए। इसके अलावा बिजली, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों तथा आपातकालीन व्यवस्थाओं आदि के बारे में पूर्ण जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ चुनाव नायब तहसीलदार सुभाष चंद व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

