Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशयोग दिवस की भव्यता एवं गरिमा बनाते हुए उत्कृष्ट आयोजन सभी की...

योग दिवस की भव्यता एवं गरिमा बनाते हुए उत्कृष्ट आयोजन सभी की जिम्मेवारी:डीसी

अपने विभाग से संबंधित तैयारियां पूरी रखें सभी अधिकारी

-20 जून को अतिरिक्त अनाज मंडी में होगी पायलट रिहर्सल

-योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए करें पंजीकरण

कैथल,  18 जून। डीसी प्रीति ने कहा कि 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की भव्यता एवं गरिमा बनाए रखना सभी की जिम्मेवारी है। इसीलिए सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित तैयारियां पूरी करें। अधिकारी स्वयं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ अधीनस्थ कर्मचारियों व आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करवाएं। योग दिवस कार्यक्रम हर वर्ष की तरह इस बार भी जींद रोड स्थित अतिरिक्त अनाज मंडी में सुबह 6 बजे मनाया जाएगा।

डीसी प्रीति बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर रहीं थीं। डीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 21 जून को जिला स्तर के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रमों को सफल बनाएं। जिस विभाग की जो जिम्मेदारी लगाई गई है, उसे ईमानदारी के साथ निभाएं। योग दिवस कार्यक्रमों में विद्यार्थियों, पीटीआई, डीपीई, एनएसएस, एनसीसी, खिलाड़ी, समाज सेवी संस्थाओं, योग संस्थानों सहित सभी वर्गों की भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने

शहरी स्थानीय निकाय विभाग को अतिरिक्त अनाज मंडी स्थित कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पर्याप्त पेयजल का प्रबंध करने, बिजली निगम को निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि इस दौरान चिकित्सक टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए। उन्होंने जीएम रोडवेज व आरटीए को विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त संख्या में बसों का प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पौधे भी वितरित किए जाएंगे। यह पौधे वन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाएं जाएंगे। पौधे वितरण करने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है।

डीसी ने बताया कि 20 जून को स्थानीय अतिरिक्त अनाज मंडी में योग दिवस कार्यक्रम को लेकर सुबह सात बजे पायलट रिहर्सल होगी। योग दिवस कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए आयुष विभाग द्वारा  https://www.internationalyogadayhry.in/  पोर्टल तथा 95011-31800 जारी किया हुआ है। इस पोर्टल पर पंजीकरण तथा मोबाइल नंबर पर मिस कॉल करके आमजन अपना पंजीकरण करवाएं ताकि जिले का नाम प्रदेश में सबसे अव्वल स्थान पर आए। इस अवसर पर आरटीए गिरीश कुमार, डीएमसी सुशील कुमार, एमडी शुगर मिल कृष्ण कुमार, एचएसवीपी ईओ वकील अहमद, एसडीएम अजय सिंह, डीएसपी बीरभान, सिविल सर्जन डा. रेणु चावला, डीडीपीओ कंवर दमन, जीएम रोडवेज कमलजीत सिंह, डीआईओ दीपक खुराना, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शकुंतला सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments