आगामी एक जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक बैंकों द्वारा चलाया जाएगा संतृप्ति अभियान
कैथल, 26 जून। डीसी प्रीति ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे।हरियाणा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा जारी निर्देशानुसार सभी बैंक आगामी एक जुलाई से शुरू होने वाले संतृप्ति अभियान के तहत गांव में कैंप लगाना सुनिश्चित करें। कैंप को लेकर दो दिन पहले संबंधित ग्राम सचिव व सरपंच से मिलकर
जगह निर्धारित करें। गांव में मुनियादी करवाएं और कैंप के दौरान पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध करवाएं। कैंप के दौरान जन-धन योजना के तहत खुले खातों का रि-केवाईसी करना सुनिश्चित करें। यह रि-केवाईसी संबंधित बैंक की किसी भी ब्रांच में करवाया जा सकता है।
डीसी प्रीति लघु सचिवालय स्थित सभागार में बैंकों द्वारा एक जुलाई से 30 सितंबर तक चलाए जाने वाले संतृप्ति अभियान के तहत संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। डीसी प्रीति ने कहा कि इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशनयोजनाओं
के तहत रि-केवाईसी कार्य, इन योजनाओं में नए लोगों को शामिल करने तथा नए अकाउंट खोले। इसके साथ ही लोगों को डिजिटल फ्रॉड से बचने के उपायों के बारे में भी जागरूक करें। ग्राम पंचायत इन शिविरों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। एलडीएम को निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस अभियान के लिए जुलाई, अगस्त व सितंबर माह का शेडयूल जारी
करें और यह शेडयूल बैंकों व पंचायत विभाग के साथ साझा भी किया जाए। बैंकों द्वारा दी जाने वाली स्कीमों का पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन स्कीमों से जुड़ने के लिए जागरूक करें। इस मौके पर एलडीएम एसके नंदा, डीडीपीओ कंवर दमन सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

