Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलजिले में नालों, ड्रेनों व सीवरेज की मैपिंग रिपोर्ट तैयार करें अधिकारी...

जिले में नालों, ड्रेनों व सीवरेज की मैपिंग रिपोर्ट तैयार करें अधिकारी : डीसी प्रीति

कैथल, 27 जून। डीसी प्रीति ने कहा कि जिले में शहर सहित गांवों में जिस-जिस विभाग की ड्रेन, नाला या सीवरेज हैं, उसकी मैपिंग करके रिपोर्ट तैयार की जाए कि कौन सा नाला, ड्रेन या सीवरेज किस विभाग का है और किस विभाग की देखरेख की जिम्मेवारी है। ताकि इन नालों, सीवरेज व ड्रेनों पर होने वाले कार्यों का ठीक ढंग से निरीक्षण किया जा सके। इसके

साथ-साथ अधिकारी ज्यादा बारिश की स्थिति में पैदा होने वाली आपात स्थिति के मद्देनजर अपने-अपने विभाग की तैयारियां पूरी रखें और अपने-अपने विभाग से जुड़ी इमरजेंसी रिस्पांस टीम का गठन करें।

डीसी प्रीति शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में नालों, ड्रेनों एवं सीवरेज पर चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने जनस्वास्थ्य, सिंचाई व नगर निकाय विभाग के अधिकारियों से एक-एक करके अभी तक हुई ड्रेनों, नालों व सीवरेज की सफाई संबंधी कार्य की प्रगति पूछी। साथ ही उन्हें इस कार्य में आ रही परेशानियों पर भी चर्चा की। डीसी ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें कि जिले में स्थित सभी एसटीपी काम करें। यदि किसी एसटीपी की मरम्मत का कार्य चल

रहा है तो वह समय पर पूरा हो। इसके अलावा शहर में सीवरेज की सफाई सुनिश्चित करें। डीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों को सड़कों के डिवाइडर पर उगी बड़ी-बड़ी घास की कटिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एचएसवीपी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पार्क, ग्रीन बेल्ट में अनावश्यक घास की कटिंग करवाएं। साथ ही सेक्टरों में सीवरेज, नालों की सफाई रिपोर्ट डीसी कार्यालय में प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। खाली पड़े प्लाटों में यदि पानी व झाडि़यां खड़ी हैं तो संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी करें।

डीसी ने जनस्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद कैथल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कैथल में रेलवे ओवर ब्रिज के दोनों ओर होने वाली जलभराव की समस्या का समाधान करवाएं। शहर में जिन नालों की सफाई का कार्य शेष है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। साथ ही जनस्वास्थ्य विभाग को सीवन में बनाए गए सीवरेज में नगर पालिका के नालों के कनेक्शन के

लिए सामंजस्य के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजौंद में एसटीपी पर चल रहे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद, नगर पालिका एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नालों व डे्रनों आदि की सफाई के लिए जो कचरा बाहर निकाला जाता है, उसका तुरंत उठान हो। साथ ही जो हर रोज कचरा विभिन्न प्वाइंटस पर एकत्रित होता है, उसका हर रोज उठान सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments