Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedराष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर 31 अक्टूबर को दौड़ेंगे हजारों युवा :...

राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर 31 अक्टूबर को दौड़ेंगे हजारों युवा : डीसी प्रीति ने कहा

कैथल, 30 अक्टूबर। डीसी प्रीति ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को कैथल शहर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा।  इसमें हजारों युवा राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर दौड़ेंगे। कार्यक्रम का आयोजन चौ. छोटू राम इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा। इसमें राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा बतौर

मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वहीं विधायक सतपाल जांबा, बीजेपी जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, पूर्व विधायक लीला राम व कुलवंत बाजीगर विशिष्ठ अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

डीसी ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा, जो स्थानीय चौ. छोटू राम इनडोर स्टेडियम से शुरू होकर छोटू राम चौक, ढांड रोड, सावित्री बाई फुले चौक, लाला चरण दास मार्ग से होते हुए वापिस स्टेडियम में संपन्न होगी। इस रन फॉर यूनिटी

में भारी संख्या में युवा और नागरिक उत्साह के साथ भाग लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments