डिकोय ग्राहक भेज कर करें मेडिकल स्टोरों की चेकिंग, दवाओं की बिक्री पर रखें पर पैनी नजर
डीसी ने ली जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कैथल, 20 जून। शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी प्रीति ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने और नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग तथा जिला ड्रग कंट्रोलर को निर्देश दिए कि वे मेडिकल स्टोरों पर डिकोय ग्राहक (डम्मी ग्राहक) भेज कर चैक करें कि बिना डॉक्टर की पर्ची के बिना नशीली दवाइयां तो नहीं बेची जा रही हैं। पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि अवैध खुर्दो से संबंधित शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद करवाया जाए।
डीसी प्रीति ने कहा कि ड्रग्स एवं नशीले पदार्थों का सेवन व्यक्ति के शरीर व समाज के लिए घातक होता है। इससे निपटने के लिए सभी संबंधित विभागों के बीच आपसी तालमेल को ओर मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने स्कूल, कॉलेजों में नियमित रूप से जागरूकता अभियान आयोजित करने और स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल स्टोरों में सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे सभी खंडों में हर सप्ताह कैंप का आयोजन करें। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी व जिला उच्च शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी शिक्षण संस्थानों में नशीले पदार्थो की बिक्री संबंधित सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर को चस्पा किया जाए और नोडल ऑफिसर बनाए जाएं। सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि बारिश का मौसम लगभग शुरू हो चुका है, इसलिए नहरों के पास खड़ी भांग की लगातार कटाई करवाते रहें। इसके अलावा सभी विभागाध्यक्ष अपने अपने परिसर को पूरी तरह से चैक कर लें कहीं भांग के पौधे न उगे हुए हों।
डीसी ने आम जनता से नशीले पदार्थों के बारे में जानकारी साझा करने और पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को इन निर्देशों का गंभीरता से पालन करने और नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि नशीली दवाओं के खिलाफ यह लड़ाई एक प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर एसपी आस्था मोदी ने नशे की रोकथाम और नशा करने वालों को मुख्यधारा में लाने के लिए कई सुझाव दिए। इस अवसर पर एसडीएम प्रमेश कुमार, डीएसपी ललित, डीएसपी सुशील प्रकाश, डीडीपीओ कंवर दमन, जेल अधीक्षक अशोक कुमार, जिला उच्च शिक्षा अधिकारी मनोज बांबू, जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास, सिविल सर्जन डा रेणु चावला, रेडक्रास सचिव रामजी लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

