डीसी ने जारी किए आदेश, अपने-अपने क्षेत्र में गांवों में ड्रेनों की सफाई रिपोर्ट डीसी कार्यालय को दें
कैथल, 24 जून। डीसी प्रीति जिले में ड्रेनों की साफ-सफाई को लेकर गंभीर हैं। वे ड्रेनों, नालों व सीवरेज की सफाई कार्य की लगातार निगरानी कर रही हैं। स्वयं ड्रेनों के निरीक्षण के बाद अब बीडीपीओ को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने गांवों के क्षेत्रों में आने वाली ड्रेनों की साफ-सफाई संबंधी रिपोर्ट डीसी कार्यालय को भेजें।
डीसी प्रीति ने इस बार मानसून से पहले जिले भर के नालों, ड्रेनों व सीवरेज की साफ-सफाई के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए थे। इसके बाद डीसी ने अलग-अलग दिनों में स्वयं ड्रेनों का निरीक्षण कर जनस्वास्थ्य, सिंचाई व स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जहां भी साफ-सफाई में कमी है, उसे दूर किया जाए। जिले भर में इस समय
मानसून को देखते हुए नालों, ड्रेनों एवं सीवरेज की सफाई का कार्य जोरों पर हैं। अब डीसी ने जिले के सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीन आने वाले गांवों की सीमा वाली ड्रेनों की सफाई के संबंध में रिपोर्ट दें। बीडीपीओ को कहा गया है कि वे इस बारे में डीसी कार्यालय को अवगत करवाएंगे कि उनके क्षेत्र के गांवों में जो ड्रेन हैं, उनमें साफ-सफाई की क्या स्थिति है। ये ड्रेन चाहे जनस्वास्थ्य विभाग की हों, सिंचाई विभाग की हों या फिर स्थानीय निकाय विभाग की।
डीसी प्रीति ने कहा कि मानसून के दृष्टिगत शहरों के साथ-साथ गांव में स्थित ड्रेनों व नालों की सफाई बहुत जरूरी है, ताकि बारिश के पानी की निकासी सही तरीके से हो सके और नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसको लेकर सभी बीडीपीओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र की ड्रेनों की सफाई की ग्राउंड रिपोर्ट भिजवाएं।

