कैथल, 23 जून। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार एवं डीसी प्रीति के मार्गदर्शन में सोमवार को लघु सचिवालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनी गई। जिन मामलों में तत्काल समाधान संभव नहीं था, उन्हें विभागीय अधिकारियों को सौंपकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
डीसी प्रीति ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक शिकायत का समाधान प्राथमिकता और समयबद्धता के साथ किया जाए। आमजन की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान करना ही समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य है। जन सेवा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। समाधान शिविर आमजन और प्रशासन के बीच सीधे संवाद का प्रभावी माध्यम है, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा मिलता है। इसलिए सभी विभाग शिकायतों की निरंतर मॉनिटरिंग करें और उनका गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन हर सोमवार और वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक लघु सचिवालय में जनता की समस्याएं सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रहा है।

