देहरादून, 01 जनवरी । नववर्ष के अवसर पर उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में शामिल
एक सौ नई बसों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अपने कैम्प कार्यालय से फ्लैग ऑफ
किया। मुख्यमंत्री ने 10 एसी एवं 2 स्लीपर अनुबंधित बसों को भी जनता के लिए समर्पित किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम की स्मारिका “अनवरत” और सड़क सुरक्षा पर आधारित
कैलेंडर का विमोचन किया तथा कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदार कर्मचारियों को सम्मानित भी किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ये नई बसें राज्य के
सार्वजनिक परिवहन तंत्र को सशक्त बनाएंगी। इससे यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और
किफायती यात्रा सुविधा मिलेगी और राज्य की आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन गतिविधियों को भी
गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि दुर्गम और पर्वतीय भौगोलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखंड में सुदृढ़
परिवहन व्यवस्था नागरिक सुविधा और आर्थिक विकास दोनों के लिए आवश्यक है।
धामी ने बताया कि सरकार परिवहन निगम को मजबूत बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
अब तक 13 से अधिक नए बस अड्डों और कार्यशालाओं का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जबकि 14
अन्य स्थानों पर कार्य प्रगति पर है, जिनमें 4 आईएसबीटी भी शामिल हैं। शीघ्र ही निगम के बेड़े में
इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम की बसों में जीपीएस, सीसीटीवी
कैमरे, ई-टिकटिंग, फ्लीट मॉनिटरिंग और समयबद्ध मेंटेनेंस जैसी आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित की
जा रही हैं। इसके अलावा कर्मचारियों के हितों के लिए डीए वृद्धि, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों
का क्रियान्वयन और नई भर्तियों के माध्यम से मैनपावर की कमी को भी दूर किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार परिवहन निगम को “सेवा का माध्यम” मानते हुए इसे आधुनिक,
आत्मनिर्भर और जनोन्मुखी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। पारदर्शी नीतियों और जवाबदेही के बल पर
उत्तराखंड निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इस अवसर पर राज्य के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,
सुबोध उनियाल, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजानदास, उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर,
एमडी परिवहन निगम एवं अपर सचिव रीना जोशी तथा परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

