नई दिल्ली।दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2006 को उड़ान के कुछ समय बाद ही तकनीकी खामी के चलते आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। यह घटना उस समय हुई जब विमान लेह की ओर बढ़ रहा था, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण उसे वापस दिल्ली लौटना पड़ा।
विमान में करीब 180 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते निर्णय लिया और फ्लाइट को सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया गया।

