नई दिल्ली, 20 अगस्त । दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय स्थित शहीद भगत सिंह कॉलेज के
बाहर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने सुरक्षा को लेकर जोरदार प्रदर्शन
किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कॉलेज में प्रतिदिन हजारों छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने आते
हैं। कॉलेज में सुबह और शाम दो पालियों में कक्षाएं संचालित होती हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं को
सुरक्षा संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर शाम को घर लौटने वाली छात्राओं की
सुरक्षा को देखते हुए कॉलेज गेट के बाहर एक स्थायी पुलिस बूथ स्थापित किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
प्राचार्य और पुलिस अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार अत्री और मालवीय
नगर थाना प्रभारी (एसएचओ) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि कॉलेज परिसर और उसके
आसपास आए दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। कई बार छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं
भी सामने आई हैं। ऐसे में यदि कॉलेज गेट पर पुलिस बूथ बन जाए, तो छात्र-छात्राओं में सुरक्षा का
भाव बढ़ेगा और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
नारेबाजी और मुख्य गेट किया बंद
एबीवीपी के कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर कॉलेज गेट पर जुटे। “पिंक बूथ हमारा
अधिकार” और “नारी सम्मान हमारी पहचान” जैसे नारे लगाकर उन्होंने कॉलेज प्रशासन और पुलिस
पर दबाव बनाया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने विरोध स्वरूप कॉलेज का मुख्य द्वार भी बंद कर दिया,
जिससे आवाजाही प्रभावित हुई।
कॉलेज प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता
प्रदर्शन के दौरान किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए कॉलेज प्रशासन की ओर से अतिरिक्त
सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन माहौल में तनाव साफ झलक रहा था।
मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी
एबीवीपी नेताओं ने कहा कि कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। यदि प्रशासन और
पुलिस विभाग ने जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं की, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे और जरूरत
पड़ने पर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

