Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीराष्ट्रीय पुलिस स्मारक में आईटीबीपी ने शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में आईटीबीपी ने शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर । राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों
की अमर गाथा को नमन करते हुए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने आज राष्ट्रीय पुलिस
स्मारक, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में एक गरिमामय श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया। यह
आयोजन उन अमर वीरों की स्मृति को समर्पित था, जिन्होंने कठिन पर्वतीय सीमाओं पर अदम्य

साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए मातृभूमि की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र के वीर शहीदों को सलामी अर्पित करने के साथ हुई। इस अवसर पर
आईटीबीपी के महानिदेशक श्री प्रवीण कुमार तथा हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन

(एचडब्ल्यूडब्ल्यूए) की अध्यक्षा श्रीमती ऋचा झा ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पंद्रह
शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया और उनके अटूट साहस, दृढ़ता तथा राष्ट्र के प्रति समर्पण
को नमन किया।

समारोह में आईटीबीपी की सलामी परेड और बैंड दल की प्रस्तुति ने वातावरण को भावनात्मक और
प्रेरणादायक बना दिया। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों, शहीद परिवारों एवं गणमान्य
अतिथियों ने भी ‘वाल ऑफ वैलर’ (वीरता दीवार) पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों के प्रति अपनी
श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त की।

समारोह से पूर्व प्रातःकाल आईटीबीपी के हिमवीरों द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
किया गया। इस पहल ने न केवल समाजसेवा और मानवता के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को
सशक्त रूप से प्रदर्शित किया, बल्कि पुलिस स्मृति दिवस के सच्चे भाव को भी प्रकट किया।

कार्यक्रम के समापन पर आईटीबीपी कर्मियों की वीरता, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति समर्पण को
प्रदर्शित करती एक विशेष वीडियो प्रस्तुति दिखाई गई, जिसने उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर
कर दिया। इस अवसर पर यह संदेश दिया गया कि हिमवीर सदैव राष्ट्र की सेवा, सुरक्षा और सम्मान

के लिए समर्पित रहेंगे। यह श्रद्धांजलि समारोह न केवल शहीदों की स्मृति को अमर करता है, बल्कि
भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनता है — यह स्मरण कराता है कि मातृभूमि की सेवा
सर्वोच्च धर्म है और उसका सम्मान सर्वोपरि।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments