Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीसांसद प्रवीन खंडेलवाल ने दिल्ली विस्फोट के घायलों पर सौरभ भारद्वाज के...

सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने दिल्ली विस्फोट के घायलों पर सौरभ भारद्वाज के ट्वीट को बताया शर्मनाक

नई दिल्ली, 13 नवंबर । चांदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने आम आदमी पार्टी
(आआपा) के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज द्वारा किए गए ट्वीट को बेहद शर्मनाक बताया
है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी है, अब दिल्ली विस्फोट पीड़ितों पर भी

राजनीति करने से नहीं चूक रही है। यह सीधे तौर पर बेरोजगार नेता का राजनीतिक दिवालियापन है।
उल्लेखनीय है कि सौरभ भारद्वाज ने विस्फोट के घायल के हाथ में प्लास्टर को लेकर सवाल उठाते
हुए और घायलों से मिलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का फोटो ट्वीट किया था।

खंडेलवाल ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सौरभ भारद्वाज विस्फोट के पीड़ितों
पर भी झूठ की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह 11 नवंबर को दोपहर करीब 12:15 बजे
खुद एलएनजेपी अस्पताल गया था, तब तक पीड़ित का इलाज शुरू हो चुका था और प्लास्टर भी लग

चुका था। जब मैं गया था, उसी समय सौरभ भारद्वाज भी अस्पताल में मौजूद थे। उन्होंने भी चित्र
लिए होंगे। यदि हिम्मत है तो वे वो तस्वीरें सार्वजनिक करें — दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।”
सांसद खंडेलवाल ने कहा कि हार ने सौरभ भारद्वाज और आआपा को इस हद तक गिरा दिया है कि

अब वे न केवल पीड़ितों पर सवाल उठा रहे हैं, बल्कि उसी तरह सेना पर भी पहले सवाल उठाने का
इतिहास दोहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब झूठ फैलाकर सवाल उठाना आआपा की आदत बन चुकी
है। जनता को तो मुंह दिखा नहीं सकते, ऊपर वाले को क्या जवाब दोगे।

खंडेलवाल ने कहा की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 10 नवंबर की रात को ही एलएनजेपी अस्पताल में
ब्लास्ट पीड़ितों से मुलाकात की थी। विस्तृत चिकित्सकीय जांच के बाद उसी दिन मरीज को प्लास्टर
लगाया गया था जबकि मैं 11 नवंबर को दोपहर 12:15 बजे अस्पताल पहुंचा और घायलों से

मुलाकात की और मेरे अस्पताल से बाहर निकलते ही सौरभ भारद्वाज भी उसी समय पहुंचे।
प्रधानमंत्री के आने से एक दिन पहले। पीड़ित का पूरा इलाज पहले ही शुरू हो चुका था। इससे सौरभ

भारद्वाज के झूठ की कलई खुल गई है। बेहद शर्मनाक राजनीति सौरभ भारद्वाज कर रहे हैं। उन्हें
पीड़ितों से कोई सहानुभूति नहीं है, केवल राजनीति करना ही उनका मकसद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments