नई दिल्ली, 13 नवंबर । दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की बैठक में गुरुवार को आम
आदमी पार्टी (आआपा) के नेताओं और पार्षदों ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेता और दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग के
नेतृत्व में सभी आआपा पार्षद मुंह पर मास्क लगाकर सदन में पहुंचे और प्रदूषण के मुद्दे पर
तत्काल चर्चा की मांग की।
अंकुश नारंग ने सदन में कहा कि दिल्ली की हवा में जहर घुल रहा है। जनता सांस लेने को मजबूर
है। बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन सरकार चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने आरोप लगाया कि
प्रदूषण पर चर्चा की मांग उठाते ही महापौर ने जनता के सवालों से बचते हुए सदन स्थगित कर दिया।
नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया कि दिल्ली की जनता कब तक इस जहरीली हवा में सांस लेने को
मजबूर रहेगी? सरकार जवाब दे कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

