नई दिल्ली, 25 जून । दिल्ली नगर निगम समस्त यूनियन कोर कमेटी ने दिल्ली नगर
निगम के कमिश्नर अश्विनी कुमार का स्वागत किया दिल्ली नगर निगम समस्त यूनियन कोर
कमेटी के अध्यक्ष राज कुमार धींगान के नेतृत्व में कमिश्नर अश्विनी कुमार ने विश्वास दिलाया हम
सफाई कर्मचारीयों कि कर मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। और कर्मचारियों के हितों के हर
संभव प्रयास है कि कोई परेशानी ना हो। राज कुमार धींगान ने कहा कि कि जिस प्रकार से निगम
कर्मचारियों की कमी है। इस को देखते कर्मचारियों की भर्ती कराई जाए। और कर्मचारियों के रुक
लाभांश भी दिए जाएं। तथा पक्के करने की प्रक्रिया को भी तेज किया जाऐ। इस अवसर पर कोर
कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे। कोर कमेटी के वरिष्ठ महासचिव ब्रह्म ढीकिया, मोहन पहलवान,
एस.के चौधरी, राजेश बैनीवाल, संजय टांक, सत्य भान सारसर, दलीप पार्चा, मुकेश भैंसवाल, कर्ण
मेहरोलियां, संजीव जाबा, विवेक टांक, व कोर कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

