Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीदिल्ली कांग्रेस ने चलाया ‘जन जागरण अभियान’, राहुल गांधी के वोट चोरी...

दिल्ली कांग्रेस ने चलाया ‘जन जागरण अभियान’, राहुल गांधी के वोट चोरी खुलासे को जनता तक पहुंचाएगी : देवेंद्र यादव

नई दिल्ली, 10 अगस्त। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि
राहुल गांधी द्वारा संसद में उजागर किए गए भाजपा और चुनाव आयोग के कथित वोट चोरी के
षड्यंत्र को दिल्ली की जनता के सामने लाने के लिए पार्टी बड़े पैमाने पर जन जागरण अभियान
चलाएगी।

दिल्ली के 11 जिलों में आयोजित मासिक जिला कांग्रेस कमेटी बैठकों में राहुल गांधी के वोट चोरी
संबंधी वीडियो प्रदर्शित किए गए। बैठक में जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को
भाजपा पर चुनाव आयोग के सहयोग से सत्ता हथियाने का आरोप बताया गया।

देवेंद्र यादव ने आदर्श नगर में आयोजित बैठक में कहा कि यह सिर्फ कांग्रेस का मुद्दा नहीं, बल्कि
देश के हर नागरिक से जुड़ा सवाल है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से ‘I support Rahul Gandhi’s
demand of Digital Voter Rolls from EC’ अभियान से जुड़ने और ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर

तक इस मुद्दे पर संगठित होकर प्रचार करने का आह्वान किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के दबाव में चुनाव आयोग, ईडी, सीबीआई और यहां तक कि
अदालतें भी समझौता करती नजर आ रही हैं, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। यादव ने कहा कि

समय रहते मतदाता सूची की जांच और चुनावी गड़बड़ियों को उजागर करना जरूरी है, ताकि चुनाव
से पहले ही षड्यंत्र को रोका जा सके। बैठक में पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ, पूर्व विधायक अनिल
भारद्वाज, हरी शंकर गुप्ता, सुरेंद्र कुमार और कई जिलाध्यक्ष व कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments