Thursday, January 1, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश - विदेशतारिक रहमान ने मां खालिदा जिया को दी श्रद्धांजलि

तारिक रहमान ने मां खालिदा जिया को दी श्रद्धांजलि

ढाका, 31 दिसंबर (वेब वार्ता)। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक
रहमान ने अपनी मां पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

तारिक ने उन्हें प्रभावशाली राष्ट्रीय नेता और प्यारी मां के तौर पर याद किया। बीएनपी अध्यक्ष
खालिदा का कल सुबह ढाका के एवरकेयर अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। आज
उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, तारिक ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि खालिदा जिया का
सार्वजनिक जीवन त्याग और संघर्ष से भरा रहा। वही घर और परिवार की सबसे सच्ची संरक्षक थीं।

उन्होंने लिखा, उनके असीम प्यार ने हमें हमारे सबसे मुश्किल पलों में ताकत दी। खालिदा के बड़े बेटे
तारिक ने कहा, कई लोगों के लिए वह देश की नेता थीं, बिना समझौता करने वाली नेता, लोकतंत्र
की जननी, बांग्लादेश की मां थीं।

उन्होंने कहा कि देश को उनकी कमी खलेगी। राजनीतिक संघर्ष के दिनों को याद करते हुए तारिक ने
कहा कि उनकी मां को कई बार गिरफ्तार किया गया। उन्हें चिकित्सा सुविधा से वंचित रखा गया।
मां ने उसे सहा। दर्द, कैद और अनिश्चितता के बावजूद मां ने साहस और करुणा के साथ अपने
परिवार की रक्षा की।

दिवंगत राष्ट्रपति और बीएनपी संस्थापक जिया-उर-रहमान और छोटे भाई अराफात रहमान कोको का
जिक्र करते हुए तारिक ने कहा कि मां ने देश की सेवा में अपने पति और बेटे को खोने का दर्द सहा।
उन्होंने कहा, उस नुकसान में बांग्लादेश और उसके नागरिक मां की आत्मा बन गए। तारिक ने कहा,

वह देशभक्ति, बलिदान और प्रतिरोध की अविस्मरणीय विरासत छोड़ गई हैं। एक ऐसी विरासत जो
बांग्लादेश की लोकतांत्रिक चेतना में हमेशा जिंदा रहेगी। तारिक ने देश-विदेश के उन सभी लोगों का
आभार व्यक्त किया जिन्होंने मां के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त कीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments