सांसद नवीन जिंदल लगातार कर रहे है जनहित, सामाजिक व मानव हित के कार्य
ढांड, 10 जुलाई । सांसद कुरुक्षेत्र नवीन जिंदल की ओर से कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में नवीन संकल्प शिविरों का लगातार सफल आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में पात्र नागरिकों की सरकारी कागजातो की खामियां दूर कर, सरकारी योजनाओं का लाभ देने का सहरानीय काम लगातार किया जाता रहा है। हलका प्रभारी अरविंद गोलन ने बताया कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के पात्र, अधिक से अधिक नागरिकों को लाभान्वित करना है। ये संकल्प शिविर नियमित रूप से कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में लगातार आयोजित किये जा रहे हैं। इस कड़ी में नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा आज गुरुवार को पूंडरी विधानसभा के गांव चुहडृमाजरा में गुरु ब्रह्मानंद आश्रम में सुबह 10 से 4 बजे तक नवीन संकल्प शिविर का सफल आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ संजीवा नंद जी महाराज ने किया।
हलका प्रभारी अरविंद गोलन पूंडरी ने बताया
हलका प्रभारी अरविंद गोलन पूंडरी ने बताया कि आज के नवीन संकल्प शिविर में 51 लोगों को कागजात और नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 88 लोगों को नि:शुल्क परामर्श और दवाइयां दी गई जबकि 35 लोगों के नि:शुल्क टेस्ट किए गए। उन्होंने बताया कि सांसद जिन्दल का प्रयास है कि कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति नवीन जिन्दल फाउंडेशन के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि समाज सेवी सांसद नवीन जिंदल लगातार जनहित सामाजिक व मानव हित के कार्य करते रहे हैं इस प्रकार के कार्य उनके लिए राजनीतिक कार्य न होकर सामाजिक व मानवीय कार्य होते हैं।
नवीन जिंदल लगातार मानव हित के कार्य कर रहे हैं
इस प्रकार के जनहित के कार्य से उन्हें लगातार बुजुर्गों, माताओं का आशीर्वाद मिलता रहता है। गोलन ने कहा कि संकल्प शिविर का उद्देश्य, सबका साथ-सबका विकास है। संसदीय क्षेत्र के लोगों की इस प्रकार की बिना किसी लोभ लालच के निरंतर सेवा करने से नवीन जिंदल लगातार मानव हित के कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर नवीन जिंदल ऑफिस से डॉ. बलविंद्र, राहुल शर्मा, सुमित गोयत, निधि मोहन, प्रमोद चुहड़माजरा, अंकुश, सुखबीर, प्रदीप शर्मा, सूरजभान शर्मा, बीरभान चौकीदार, प्रदीप, नितिन, देवेन्द्र, काजल व अन्य मौजूद रहे।

