ढांड, 23 जुलाई। कस्बे में कुरुक्षेत्र रोड बाईपास पर एफसीआई के गोदामों के पास एक अज्ञात व्यक्ति का अर्धनगन हालत में शव मिला। शव की सूचना स्थानीय लोगों ने ढांड पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ढांड पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया और पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए रखा जाऐगा।
हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के शव से कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज नहीं मिले है। ढांड पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति मृतक को पहचानता है तो ढांड थाने में संपर्क करें। पहचान होते ही शव परिजनों को सौंप दिया जाऐगा।

