बाबा भोले नाथ अपने भक्तों की झोलियां भरते है खुशियों से : रामचंद्र जडौला
ढांड, 28 जून। बर्फानी सेवा मंडल रजि. कैथल शाखा ढांड के प्रधान एवं समाजसेवी रामचंद्र जडौला के नेतृत्व में बालटाल कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान शिव भक्त श्रद्धालुओं के लिए आयोजित किए जाने वाले 31वें विशाल भंडारे के लिए बर्फानी सेवा मंडल कैथल द्वारा जाने वाली शोभा यात्रा का ढांड नई अनाज मंडी में पहुंचने पर मंडल ढांड प्रधान समाजसेवी
रामचंद्र जडौला, मा. सुभाष गर्ग, शीशपाल गर्ग मलखान जडौला, लाला सुनील कुमार, सतबीर सिंह, जगदीश शर्मा, गोल्डी राणा फरल, अनिल लूथरा, सोमप्रकाश, दीपक शर्मा आदि ने भव्य स्वागत किया किया गया। समूचा कस्बा बाबा भोले नाथ के जयकारों से गंूज उठा और शिव भक्त श्रद्धालुगण भोले नाथ के भजनों पर विशाल शोभा यात्रा व शिव बारात के साथ
नाचते गाते पूंडरी रोड से पंचमुखी चौक से होते हुए ढांड मंडी पहुंचे और मंडल पदाधिकारियों व सदस्यों का शाखा ढांड द्वारा फूलों की माला डालकर स्वागत किया। इससे पूर्व बाबा भोले नाथ की पूजा अर्चना की गई और श्रद्धालुओं में प्रसाद भी वितरित किया गया। इसके बाद शाखा ढांड द्वारा आयोजित जलपान समारोह में शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। रामचंद्र
जडौला ने कहा कि मंडल द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 28 जून से बालटाल में 31वां विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। जडौला ने कहा कि देवों के देव महादेव की महिमा अपरम्पार है और बाबा भोले नाथ हमेशा अपने भक्तों की रक्षा करते है और उनके दुखों का निवारण कर खुशियों से झोली भरते है। इस मौके पर मंडल सचिव सत्यनारायण गोयल, निरंजन कौल, कमल बंदराना, सोमदत्त, रविकांत आदि सदस्य मौजूद थे।

