कहा : ऐसे सेवा कार्य में हर नागरिक को बढ़-चढक़र सेवा करनी चाहिए
ढांड, 18 जुलाई । शिव कांवड़ सेवा संघ ढांड द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन माह के पावन अवसर पर शिवभक्त कांवडिय़ों की सेवा हेतु भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है, जो राधा कृष्ण धर्मशाला ढांड में निरंतर जारी है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों शिवभक्त रुककर विश्राम कर रहे हैं व प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। भंडारे में पहुंचकर पूर्व मंडी प्रधान नरेश सहारण घराड़सी ने शिवभक्तों की सेवा की। उन्होंने स्वयं भोजन परोसा। नरेश सहारण ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करना परम सौभाग्य की बात है।
सेवा भाव मन को शांति देता है
यह सेवा भाव मन को शांति देता है और जीवन को सार्थक बनाता है। उन्होंने भंडारे की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि शिव कांवड़ सेवा संघ का यह कार्य वास्तव में अनुकरणीय है, जो समाज में धार्मिक भावना और सेवा की प्रेरणा को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि शिवभक्त देश के कोने-कोने से पैदल यात्रा करते हुए पवित्र कांवड़ लेकर निकलते हैं, ऐसे में उनके लिए भोजन, पानी और विश्राम की व्यवस्था करना हम सबका दायित्व है। ऐसे सेवा कार्यों में हर व्यक्ति को बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर संघ के प्रधान लाला कश्मीरी लाल गर्ग, विनोद गर्ग, लाला शिशपाल, सुशील कुमार सहित अन्य सेवाभावी सदस्य उपस्थित रहे।

