कहा : युवा नशा छोडक़र खेलों व समाजहित के कार्याे में आ रहे है आगे
ढांड, 8 अगस्त। जिला भट्ठा प्रधान एवं प्रमुख्र राइस मिलर्स जितेंद्र गोयल पोला ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी में एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां पहले नशे की लत युवाओं को बर्बादी की ओर ले जा रही थी, वहीं अब कई युवा खेलों और समाजहित के कार्यों को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना रहे हैं। यह रुझान न केवल उनके व्यक्तिगत
जीवन को संवार रहा है, बल्कि समाज में भी एक नई ऊर्जा का संचार कर रहा है। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए जितेंद्र गोयल पोला ने कहा कि प्रदेश सरकार, पुलिस प्रशासन, युवा क्लबों, स्कूलों और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों का असर अब जमीन पर दिखाई देने लगा है। हाल ही में
आयोजित ‘नशा छोड़ो, खेल अपनाओ’ अभियान में सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया और नशे के खिलाफ शपथ ली। समाजसेवी जितेंद्र गोयल पोला ने कहा कि प्रदेश भर में युवा अब नशे से दूरी बनाकर समय को खेल-कूद, योग, फिटनेस
और सामाजिक कार्यों में लगा रहे हैं। कुछ युवा पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान और वृद्धाश्रमों में सेवा जैसे कार्यों में भी अग्रसर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं में यह बदलाव उम्मीद की किरण है। हमें मिलकर ऐसा वातावरण बनाना होगा जहां हर युवा को सही दिशा मिले। यदि युवाओं को सही मार्गदर्शन, अवसर और समर्थन मिले, तो वे देश के विकास में सबसे बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।