विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सीएम सैनी की अध्यक्षता में भव्य रैली
ढांड, 14 अगस्त । आज फरीदाबाद में विभाजन विभीषिका को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाली रैली में भाग लेने के लिए भाजपा ढांड मंडल अध्यक्ष विजेंद्र मैहला जडौला पूरी टीम के साथ भारत माता की जयकारों के साथ विभिन्न वाहानों में सवार होकर रवाना हुए। रैली में शामिल कार्यकर्ताओं की संख्या और जोश ने यह साफ कर
दिया कि देश की जड़ों से जुड़े मुद्दों पर आज भी जनमानस कितना जागरूक और भावनात्मक है। इस मौके पर भाजपा नेता विजेंद्र मैहला जडौला ने कहा कि विभाजन के समय हमारे पूर्वजों ने जो पीड़ा झेली, वह हमें आज भी झकझोर देती है। हम इस दिवस को सिर्फ याद नहीं करते, बल्कि इससे सीख लेकर राष्ट्र निर्माण में जुटने का संकल्प भी लेते हैं। इस
ऐतिहासिक मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युवाओं को देश की समृद्धि व अखंडता के लिए प्रेरित किया। देश के बंटवारे की पीड़ा को याद करते हुए आज फरीदाबाद में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस रैली में ढांड मंडल की ओर से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। मंडल अध्यक्ष
विजेंद्र मैहला के नेतृत्व में पूरी टीम ने इस रैली में भाग लेकर न सिर्फ अपने पुरखों को श्रद्धांजलि दी, बल्कि देश की एकता और अखंडता का संदेश भी दिया।

