ढांड, 14 अगस्त । चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय ढांड डडवाना , कैथल में प्राचार्या डॉ.संगीता शर्मा के मार्गदर्शन में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (आईएसआरओ) द्वारा घोषित भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह (12 से 18 अगस्त ) आज विज्ञान संकाय द्वारा एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में
अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि एवं जागरूकता को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता का विषय अंतरिक्ष शिक्षा और नवाचार रहा। इस निबंध लेखन प्रतियोगिता में भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की सफलता इसरो की उपलब्धियां और भविष्य की संभावनाओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपने
विचारों को सुसंगठित ,वैज्ञानिक तथ्यों और प्रेरक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल में डॉ .अनु धुना और श्रीमती रोमा शामिल रहे , जिन्होंने अभिव्यक्ति की स्पष्टता , विषय की समझ, तथ्यों की प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। प्रतियोगिता में पहला स्थान वैश्वी देवी (बी एस सी प्रथम) , दूसरा स्थान जैसविन (बीएससी द्वितीय) और
तीसरा स्थान खुशी (बीएससी द्वितीय) ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया और कहा कि ऐसे आयोजनो से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलता है और वे देश के नवाचार पथ पर अग्रसर होते हैं।

