पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के कई गांवों में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया
ढांड, 14 अगस्त । पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय एवं कर्मठ विधायक सतपाल जांबा ने निरंतर चल रहे एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के कई गांवों में बड़े स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हरे-भरे भविष्य की परिकल्पना को साकार करने के
लिए आयोजित इस अभियान में ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विधायक जांबा ने गांव खेड़ी साकरा के सरकारी स्कूल, पाबला के सरकारी स्कूल, पबनावा स्थित आईटीआई परिसर, डडवाना के सरकारी स्कूल, सलिमपुर मदूद के सरकारी स्कूल और चुहडमाजरा के शमशान घाट में पौधारोपण किया।
प्रत्येक स्थान पर ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके साथ मिलकर पौधे लगाए। मौके पर उपस्थित लोगों ने पौधों की देखभाल और उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी अपने घरों, खेतों और सार्वजनिक स्थलों पर पौधे लगाने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि पेड़-पौधे
सिर्फ हमारे वातावरण को सुंदर बनाने के लिए नहीं, बल्कि हमारी सांसों को ज़िंदा रखने के लिए जरूरी हैं। आज जलवायु परिवर्तन, घटता भूजल और बढ़ता प्रदूषण हम सबके सामने गंभीर संकट के रूप में खड़े हैं। ऐसे में पेड़ लगाना सिर्फ पर्यावरण प्रेम नहीं, बल्कि आने वाली पीढय़िों के अस्तित्व को बचाने का धर्म है। लोग सिर्फ पौधे लगाने तक ही सीमित न
रहें, बल्कि उनकी देखभाल को अपना कर्तव्य बनाएं। विधायक ने कहा कि पेड़ धरती के फेफड़े हैं, जो हमें ऑक्सीजन, ठंडक और जीवन देते हैं। यदि हर व्यक्ति साल में केवल एक पौधा लगाए और उसे जीवित रखे तो न केवल हमारे गांव और शहर हरे-भरे होंगे, बल्कि प्रदूषण और गर्मी की समस्या भी काफी हद तक खत्म हो जाएगी। इस अवसर पर गांवों के
सरपंच, पंचायत सदस्य, भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने विधायक के इस प्रयास की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी का वादा किया।

