कुल 21 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
ढांड, 14 अगस्त । चौ. ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, ढांड डडवाना कैथल में प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा के मार्गदर्शन में संस्कृत विभाग की ओर से आज संस्कृत गीत एवं श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की विभिन्न कक्षाओं से कुल 21 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. पूनम कैरो एवं प्रो. भावना ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत
विभागाध्यक्ष डॉ. कमलेश द्वारा किया गया। अंत में प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संस्कृत हमारी देववाणी है, जो सभी भाषाओं की जननी एवं जीवनपर्यंत प्रेरणा देने वाली भाषा है।और समय-समय पर संस्कृत के ऐसी प्रतियोगिताएं होनी चाहिए जिससे मानव में
नैतिकता उत्पन्न हो सके। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। प्रथम स्थान :मीनाक्षी (बी.ए. तृतीय वर्ष संस्कृत गीत, द्वितीय स्थान : वर्षा-बी .ए द्वितीय वर्ष – श्लोकोच्चारण, तृतीय स्थान : स्नेहा (बी.ए. द्वितीय वर्ष श्लोकोच्चारण तथा सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार प्रदान किए गए।

