सरकार दे रही आकर्षक सब्सिडी : एस.डी.ओ
ढांड, 16 अगस्त। गांव बरोट के सीनियर सैकंडरी स्कूल में आसपास के गांव बेगपूर , रसूलपुर , खेड़ी रायवाली , बंदराणा व बरोट ने संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल देशभक्ति से सराबोर कर दिया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस समारोह में बच्चों की देशभक्ति
कविताओं, समूह गान व लोक नृत्य ने दर्शकों से भरपूर सराहना बटोरी। इस मौके पर विद्युत विभाग के एस.डी.ओ प्रिंस भूरा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल जश्न का दिन नहीं, बल्कि यह वह अवसर है जब हम अपने कर्तव्यों और देश के प्रति जिम्मेदारियों को याद करते हैं। आजादी के इस पर्व पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम देश को स्वच्छ, आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में योगदान देंगे।
उन्होंने कहा कि भारत तेजी से ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है और इसमें सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा योगदान है। हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार दोनों मिलकर लोगों को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए बड़ी सब्सिडी दे रही हैं। खास बात यह है कि बीपीएल परिवारों को और अधिक सब्सिडी दी जा रही है, ताकि गरीब परिवार भी आसानी से
सोलर पैनल लगाकर इसका लाभ उठा सकें। एसडीओ प्रिंस भूरा ने बताया कि आज हर परिवार चाहे तो अपनी छत पर सोलर पैनल लगाकर न केवल अपने बिजली बिलों से राहत पा सकता है, बल्कि जरूरत से ज्यादा बची हुई बिजली को बेचकर आमदनी का साधन भी बना सकता है। इससे जहां घर की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, वहीं गांव और शहर दोनों
स्तर पर बिजली की खपत में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा अपनाने से प्रदूषण घटेगा और पर्यावरण को भी राहत मिलेगी। यह आने वाली पीढय़िों को स्वच्छ हवा और बेहतर जीवन देने का सबसे बड़ा साधन है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं और बिजली के पारंपरिक साधनों पर निर्भर रहने के बजाय
सौर ऊर्जा को प्राथमिकता दें। प्रिंस भूरा ने कहा कि यदि हर परिवार सौर ऊर्जा अपनाने का संकल्प ले, तो हरियाणा बहुत जल्द ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकता है। उन्होंने भरोसा जताया कि ग्रामीण इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाएंगे और सौर ऊर्जा क्रांति का हिस्सा बनेंगे। इस मौके पर 5 गांवों के सरपंच, पंच, स्कूल स्टाफ, छात्र, छात्राओं सहित ग्रामीण मौजूद रहें।

