ढांड, 17 अगस्त । ढांड ब्लाक डिपो होल्डर एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई, जिसमें एसोसिएशन के प्रधान पाला राम बंदराना ने प्रधान पद से त्यागपत्र दिया और एसोसिएशन का नया प्रधान चुनने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें प्रधान पद के लिए बलवान जडौला ने रामपाल जडौला के नाम का अनुमोदन किया, जिसमें सभी डिपो होल्डरो ने सर्वसम्मति से
तालियां बजाकर रामपाल जडौला को एसोसिएशन का प्रधान नियुक्त किया गया। सभी डिपो होल्डरो ने नवनियुक्त प्रधान रामपाल जडौला का फलों की माला डालकर स्वागत कर बधाई दी। इस मौके पर एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रधान रामपाल जडौला ने कहा कि सभी डिपो होल्डरो को साथ लेकर चलते हुए डिपो होल्डरो की सभी समस्याओं का सरकार व
प्रशासन से माध्यम से निदान करवाया जाऐगा। उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसका पूरी ईमानदारी से निर्वाह करूंगा। इस मौके पर बलवान जडौला, मुकेश भीम ढांड, विक्रम टीक, यशपाल फरल, जितेंद्र बरोट, सतपाल साकरा, सुरेंद्र कौल, विक्रम म्म्यौली, रामपाल पबनावा, जसमेर मदूद, नीलम आहूं, राजबीर साकरा आदि डिपो होल्डर मौजूद थे।

