कहा : भाजपा शासनकाल में हर वर्ग स्वयं कर रहा है असुरक्षित महसूस
ढांड, 19 अगस्त । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने भाजपा की प्रदेश सरकार को विफल बताते हुए कहा कि आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है और जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। मनीषा हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को दहला कर रख दिया। मनीषा हत्याकांड के बाद हर
परिवार अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि मनीषा को इंसाफ मिलना चाहिए और उसके दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कड़ी कार्रवाइ कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए पूर्व विधायक सुल्तान जडौला ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा
निकल चुका है। यहां व्यापारियों को रोज धमकियां मिल रही हैं। व्यापारी, कारोबारी, कर्मचारी, राजनीतिज्ञ, आमजन और यहां तक कि पुलिस भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही। ऐसा लगता है कि प्रदेश में सरकार नाम की चीज ही नहीं है और अपराधिक तत्व सरेआम अपराधों को अंजाम दे रहे है। सरकार के खिलाफ हर वर्ग में भारी आक्रोश है। जनता
भाजपा को सत्ता सौंपकर पछता रही है। कांग्रेसी नेता सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते कांग्रेस ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में बार-बार भाजपा सरकार की आगाह किया है। सडक से लेकर विधानसभा तक प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया है, लेकिन बिगड़ती कानून व्यवस्था को
लेकर सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए, जिसका यह परिणाम निकला कि आज प्रदेश में चारों तरफ अपराधों का बोलबाला है और हर वर्ग भाजपा राज में स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है। पूर्व विधायक ने मांग करते हुए कहा कि सरकार अपराधियों पर नकेल कसने के साथ मनीषा हत्याकांड में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार कड़े कदम उठाए।

