Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलचौ . ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय में 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण...

चौ . ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय में 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

एंटी रैगिंग सप्ताह का सफल आयोजन, छात्राओं को किया जागरूक

ढांड, 19 अगस्त । चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, ढांड डडवाना की छात्राओं को आत्मनिर्भर और उद्यमी बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया गया है। महाविद्यालय के वूमन सेल तथा एंटरप्रेन्योरशिप सेल के संयुक्त तत्वावधान में पीएनबी आरसेटी (पीएनबी आरएसईटीआई) गयोंग, कैथल के सहयोग से 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन

प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्राओं को न केवल मशरूम की खेती की तकनीकी जानकारी दी जा रही है, बल्कि उन्हें स्वरोजगार और उद्यमिता के अवसरों से भी जोड़ा जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान फैकल्टी पुष्पा देवी ने छात्राओं को बीज निर्माण, उत्पादन प्रक्रिया, रख-रखाव, पैकेजिंग तथा विपणन जैसे सभी

व्यावहारिक पहलुओं के बारे मे सिखाया, ताकि भविष्य में वे स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकें। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्राओं को आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाला महत्वपूर्ण प्रयास है। वूमन सेल की संयोजिका डॉ.सुनीता गुप्ता ने बताया कि मशरूम उत्पादन एक ऐसा उद्यम है जिसमें

कम लागत, कम स्थान और कम समय में बेहतर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। महाविद्यालय परिवार का मानना है कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से छात्राएं आगे चलकर रोजगार प्रदाताबनेंगी, न कि केवल रोजगार तलाशने वाली, और यही वास्तविक महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता की पहचान है।

वहीं दूसरी तरफ चौ. ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, ढांड डडवाना कैथल में प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा के मार्ग निर्देशन में यूजीसी एवं उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के निर्देशानुसार 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह का सफल आयोजन किया गया। इस सप्ताह के दौरान रैगिंग के विरुद्ध जागरूकता लाने तथा सुरक्षित, सौहार्दपूर्ण एवं सम्मानजनक वातावरण

बनाने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सप्ताह के अंतर्गत छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली तथा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें रैगिंग का विरोध करने एवं इसे समाप्त करने की सामूहिक शपथ ली गई। साथ ही पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जोड़ते हुए पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसके

साथ महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान की प्रो.सोनिया ने रैगिंग से संबंधित कानूनी एवं नैतिक पहलुओं पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसे छात्राओं ने गहन रुचि से सुना। यह संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संपन्न हुआ। सप्ताह के दौरान आयोजित गतिविधियों ने छात्राओं को रैगिंग के दुष्परिणामों से

अवगत कराने के साथ-साथ उन्हें जिम्मेदार एवं संवेदनशील नागरिक बनने की प्रेरणा भी दी। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए एंटी रैगिंग कमेटी में डॉ. अनीता चौहान, डॉ. मंजू बाला, डॉ. कमलेश, अनीता भाटिया व महाविद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments