कहा : हादसों से बचेगी जान, हर नागरिक डालें इस अभियान में सहयोग की आहुति
कैथल, 25 अगस्त । सडक़ सुरक्षा को लेकर ढांड पुलिस द्वारा एक सराहनीय और समाजहितैषी कदम उठाया गया है। ढांड थाना प्रभारी रेखा रानी ने जिला पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी की अगुवाई में ढांड पुलिस ने सडक़ों पर घूमने और बैठने वाली गौमाताओं के गले में रिफ्लैक्टर टेप लगाने का कार्य शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य रात के समय सडक़
पर मौजूद गायों की पहचान आसान बनाना है, जिससे वाहन चालकों को पहले से सतर्क किया जा सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस विभाग का यह कदम न सिर्फ सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने वाला है, बल्कि यह एक संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का प्रतीक भी है। ढांड पुलिस के इस सराहनीय व नेक कार्य की सभी ने सराहना कर प्रशंसा
की है। ढांड थाना प्रभारी रेखा रानी ने अपनी टीम के साथ गांव ढांड, पबनावा और सोलूमाजरा में अभियान चलाते हुए लगभग 45 गौमाताओं के गले में रिफ्लैक्टर टेप लगाए। उन्होंने बताया कि यह अभियान ढांड थाना क्षेत्र के अधिन आने वाले अन्य गांवों में भी शीघ्र चलाया जाएगा। थाना प्रभारी रेखा रानी ने आम जनता से इस सामाजिक अभियान में सहयोग
की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि गौमाता को रिफ्लैक्टर टेप लगाना सिर्फ पुलिस की नहीं, बल्कि समाज की भी जिम्मेदारी है। इस पहल से न केवल मानव जीवन की रक्षा होगी, बल्कि निरपराध पशु भी दुर्घटनाओं का शिकार होने से बचेंगे। उन्होंने कहा कि हर वर्ष रात के समय सडक़ों पर बैठे पशुओं के कारण कई गंभीर सडक़ हादसे होते हैं, जिनमें
मानव जीवन की हानि के साथ-साथ पशु भी घायल या मृत हो जाते हैं। ऐसे में यह पहल समाज के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करती है। गौमाता के गले में रिफ्लैक्टर टेप लगने से वाहन चालकों को रात के अंधेरे में दूर से ही सडक़ों के बीच बैठे पशु दिखाई देंगे और अचानक होने वाले हादसो पर भी अंकुश लगेगा। पुलिस के इस अभियान में पुलिस टीम के साथ गौरक्षा दल के सदस्य सागर पूंडरी ने भी अपना बढ़-चढक़र सहयोग किया है।

