Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलगांव फरल के गुरुद्वारा में भाकियू की हल्का स्तरीय बैठक संपन्न

गांव फरल के गुरुद्वारा में भाकियू की हल्का स्तरीय बैठक संपन्न

नेत्र जांच शिविर में 350 मरीजों का चेकअप किया गया

ढांड, 2 अगस्त । भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की हलका स्तरीय बैठक लहंदी पत्ती गुरुद्वारा फरल में जिला अध्यक्ष गुरनाम सिंह फरल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें युवा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट ने विशेष तौर पर भाग लिया। वहां पर भाकियू कार्यकर्ता बलियार सिंह फरल की माता स्वर्गीय बलविंदर कौर की प्रथम बरसी पर श्री गुरु नानक देव चैरिटेबल आई एंड डेंटल हॉस्पिटल एजुकेशन ट्रस्ट पिहोवा के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा नेत्र जांच शिविर में 350 मरीजों का चेकअप किया गया। जिसमें आस पास क्षेत्र के गांव से सैंकड़ों

किसान व मजदूरोंं ने अपनी आंखों का चेक-अप करवाया। भाकियू जिलाध्यक्ष गुरनाम फरल ने बताया कि इस शिविर में लोगों को आंखों की जांच करने के साथ-साथ चश्मे में दवाईयां निशुल्क वितरित की गई है। अनुभवी डॉक्टरों द्वारा लोगों की आंखों की जांच की गई और लोगों को आंखों की देखभाल के लिए पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस

तरह के कैंप आने वाले समय में और भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर इलाज उपलब्ध करवाया जा सके। इस नेत्र जांच शिविर में लगातार गुरु का अटूट लंगर लोगों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें लोगों ने लंगर ग्रहण किया। इस मौके पर रणधीर बरसाना, विक्रम दुसैण, बलिंद्र हजवाना,मोनी सिकंदर खेडी,सुनील गोलन, सतनाम दूसैण, गुरमुख फरल,सुरेन्द्र हजवाना, राजेंद्र पबनावा,ओमप्रकाश चंदलाना सहित कई लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments