कहा : पंजाब और केंद्र सरकार स्थिति की गंभीरता को देख राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाएं
ढांड, 4 सितंबर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि पंजाब इस समय एक भीषण प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है। हाल ही में आई भारी बारिश और बाढ़ ने प्रदेश के कई जिलों में तबाही मचा दी है। उन्होंने कहा कि खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न हो चुकी हैं, मवेशी बह गए या बीमार पड़ गए हैं, हजारों परिवारों के
मकान ढह चुके हैं, और छोटे-बड़े व्यापारी भारी नुकसान का सामना कर रहे हैं। यह एक मानवीय संकट है, जिससे उबरने के लिए पूरे समाज को मिलकर कदम उठाने होंगे। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर एक भेंटवार्ता में बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि सबसे पहली और अहम जरूरत है तुरंत सरकारी
सहायता। पंजाब सरकार और केंद्र सरकार को चाहिए कि स्थिति की गंभीरता को समझते हुए राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाएं। प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा सुविधा और अस्थायी आवास की तत्काल व्यवस्था की जानी चाहिए। साथ ही, किसानों और व्यापारियों को हुए नुकसान का पारदर्शी मूल्यांकन कर उन्हें उचित मुआवजा प्रदान
किया जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंजाब में बाढ़ के रूप में आए इस संकट के समय से कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं, विधायकों और सांसदों से अपील कि है कि वे राजनीति से ऊपर उठकर इस समय राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएं। संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों के पास पहुंचना, मदद का हाथ बढ़ाना और प्रशासन के साथ मिलकर राहत पहुंचाना ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। पूर्व विधायक सुल्तान सिंह
जडौला ने कहा कि आज जब पंजाब प्रदेश की जनता कठिन समय से गुजर रही है, तब हमारी एकजुटता, भाईचारे और इंसानियत की सबसे बड़ी परीक्षा है। राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर हमें यह दिखाना होगा कि हम एक समाज हैं एक ऐसा समाज जो संकट में एक-दूसरे का साथ निभाता है, हाथ थामता है। यह समय आरोप-प्रत्यारोप का नहीं, बल्कि
मिलकर समाधान निकालने का है। हर वह कदम जो किसी ज़रूरतमंद तक राहत पहुंचा सकता है, उसे प्राथमिकता मिलनी चाहिए। आइए, एकजुट होकर इस प्राकृतिक आपदा का सामना करें और पंजाब को फिर से खड़ा करें।

